China Rain Alert: चीन में भारी बारिश का कहर; पांच लोगों की मौत, दर्जनों लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China Rain Alert: चीन के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, खासतौर पर गुआंगडोंग और गुआंग्शी प्रांतों में. दरअसल बीते सप्‍ताह हुई तेज बारिश के चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

चीनी मौसम एजेंसी और सरकारी मीडिया के अनुसार, गुआंगडोंग और गुआंग्शी  के इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ भूस्खलन और अचानक आने वाली बाढ़ का भी खतरा बना हुआ है, इस स्थिति के मद्देनजर चीनी सरकार और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हैं. सरकार ने रेस्क्यू टीम्स को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आम लोगों को पहाड़ी इलाकों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चीन के नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने सप्ताह के अंत में चेतावनी दी थी कि 18 से 19 मई के बीच झेजियांग, फुजियान, जियांग्शी, गुआंग्शी, गुआंगडोंग और उत्तर-पश्चिमी झिंजियांग जैसे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद कई इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना

रिपोर्ट के अनुसार, हाल के वर्षों में चीन में मौसम लगातार बदल रहा है. ऐसे में 2024 अब तक का सबसे गर्म साल साबित हुआ है. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ तूफानों की ताकत भी बढ़ी है और बारिश का स्तर में भी इजाफा हुआ है, जिसका सीधा प्रभाव देश की बिजली खपत पर भी पड़ा है, जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वहीं, 19 से 20 मई के बीच झिंजियांग के पश्चिमी पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यानी आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित, PM मोदी समेत इन नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Latest News

20 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This