अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित, PM मोदी समेत इन नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Joe Biden Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर होने की खबर सामने आई है. ऐसे में बाइडन के सेहत को लेकर देश ही नहीं दुनियाभी में चिंता व्‍यक्‍त की जा रही है. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन की सेहत को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है साथ ही उनके पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि “हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं. डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के प्रति हमारी शुभकामनाएँ और संवेदनाएँ हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने की स्वस्थ होने की कामना 

वहीं, डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने ‘ट्रुथ सोशल’ पर उन्होंने लिखा कि “मेलानिया और मैं जो बाइडेन की बीमारी की खबर से दुखी हैं.  हम जिल और पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हैं और जो के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

डेमोक्रेटिक सांसद ने भी की जल्द ठीक होने की कामना

इसके अलावा, डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने भी एक्‍स पर लिखा कि “जो बाइडेन और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं कि वे इस कैंसर से लड़ाई जीतें. जो और जिल हमेशा से संघर्षशील रहे हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस चुनौती का भी बहादुरी से सामना करेंगे.

जो बाइडेन के कैंसर की पुष्टि

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हाल ही में यूरीन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने के बाद मेडिकल जांच में प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई थी. वहीं, शुक्रवार को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई, जो अब हड्डियों तक फैल चुका है और इसे गंभीर माना जा रहा है. हालांकि, यह कैंसर हार्मोन पर आधारित प्रकार का है, जिससे इलाज संभव है.

2015 में जो बाइडेन के  बेटे ब्यू का कैंसर से मौत

वहीं, इससे पहले साल 2015 में जो बाइडेन ने अपने बेटे ब्यू बाइडेन को कैंसर के कारण खो दिया था. इसके बाद से वह कैंसर के इलाज के लिए विशेष पहल चला रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन की उम्र 82 साल है और वो अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने पद छोड़ा और डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला है.

इसे भी पढें:-भारत के साथ तनाव के बीच बीजिंग के लिए रवाना हुए इशाक डार, क्‍या है चीन-पाकिस्‍तान का प्‍लान?

Latest News

पाकिस्तान के रास्ते ईरान में घुसेगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘अच्छेे से जानता..’

Aasim Munir in USA : खुद को इस्लामी एकता का पैरोकार बताने वाला पाकिस्तान अब उसी इस्लामी दुनिया के एक...

More Articles Like This