चीन में बड़ा हादसा, ट्रेन ने रेल कर्मचारियों को मारी टक्कर, 11 की मौत दो घायल

China Train Accident : चीन में एक बड़ा हादसा हुआ. बता दें कि यह दुर्घटना रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप से टक्कर के कारण हुई और दो लोग घायल भी हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब भूकंप मापने वाले इक्विपमेंट की टेस्टिंग कर रही ट्रेन ने कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के अंदर एक घुमावदार हिस्से में ट्रैक पर घुसे कर्मचारियों को टक्कर मार दी.

चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के एक घुमावदार हिस्से पर भूकंपीय संकेतों का पता लगाने वाली एक परीक्षण ट्रेन ट्रैक पर आए निर्माण मजदूरों से टकरा गई. बता दें कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और बचाव की टीम

बता दें कि दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही पीड़ितों के लिए बचाव अभियान शुरू किया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घायलों का उपचार और संबंधित कार्य व्यवस्थित रूप से चल रहे हैं. वर्तमान में, स्टेशन पर सामान्य परिवहन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. मीडिया का कहना है कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है. ऐसे में संबंधित जिम्मेदारों पर कानूनों और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- G-20 समिट 2026 को लेकर ट्रंप का बड़ा फैसला, इस खास देश को नही भेजेंगे निमंत्रण

More Articles Like This

Exit mobile version