ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर बने क्रिश्चियन स्टॉकर, PM मोदी ने दी बधाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को क्रिश्चियन स्टॉकर (Christian Stocker) को ऑस्ट्रिया के नए संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद जताई. क्रिश्चियन स्टॉकर ने सोमवार को हॉफबर्ग में पद की शपथ लेने के बाद आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाला. इसके साथ ही ऑस्ट्रिया में लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई.

पीएम मोदी ने क्रिश्चियन स्टॉकर को दी बधाई

स्टॉकर की नियुक्ति ऑस्ट्रियाई पीपुल्स पार्टी, सोशल डेमोक्रेट्स और उदारवादी नियोस पार्टी से मिलकर बनी नवगठित गठबंधन सरकार के हिस्से के रूप में हुई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा- ऑस्ट्रिया के संघीय चांसलर के रूप में शपथ लेने पर क्रिश्चियन स्टॉकर को हार्दिक बधाई. आने वाले वर्षों में भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी में निरंतर प्रगति होगी. पीएम मोदी ने कहा, मैं आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: भाग्य चमकेगा, नई शुरुआत के बनेंगे योग, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 November 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version