सीएम नीतीश कुमार ने फिर लिया एक्शन, विधायक समेत 5 लोगों को JDU से बाहर का दिखाया रास्ता

CM Nitish Kumar : वर्तमान में बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार पार्टी की सफाई करते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. ऐसे में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने विधायक गोपाल मंडल समेत 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने इसके लिए पत्र जारी किया.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जेडीयू से भागलपुर में गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह और गायघाट के प्रभात किरण को पार्टी से बाहर निकाल दिया है.

पहले भी 11 लोगों को किया सस्‍पेंड

इतना ही नही बल्कि इसके पहले भी नीतीश कुमार ने पार्टी के विरुद्ध जाकर काम करने वाले 11 लोगों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. जिसमें पूर्व मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग के साथ जमालपुर से विधायक शैलेश कुमार भी शामिल थे. जानकारी देते हुए बता दें कि दो दिनों में कुल 16 लोगों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

दो दिन के भीतर 16 पर गिरी गाज

  1. शैलेश कुमार- पूर्व मंत्री, जमालपुर, मुंगेर.
  2. संजय प्रसाद- पूर्व एमएलसी, चकाई, जमुई.
  3. श्याम बहादुर सिंह- पूर्व विधायक, बडहरिया, सीवान.
  4. रणविजय सिंह- पूर्व एमएलसी, बड़हरा, भोजपुर.
  5. सुदर्शन कुमार- पूर्व विधायक, बरबीधा, शेखपुरा.
  6. अमर कुमार सिंह- साहेबपुर कमाल, बेगूसराय.
  7. डॉ. आसमा परवीन- महुआ, वैशाली.
  8. लब कुमार- नवीनगर, औरंगाबाद.
  9. आशा सुमन- कदवा, कटिहार.
  10. दिव्यांशु भारद्वाज- मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण.
  11. विवेक शुक्ला- जिरादेई, सीवान.
  12. नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर,
  13. हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा,
  14. संजीव श्याम सिंह, पूर्व एमएलसी, गया जी
  15. महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक गायघाट
  16. प्रभात किरण, मुजफ्फरपुर

इसे भी पढ़ें :- अपनी रक्षा शक्ति को बढ़ा रहा रूस, परमाणु इंजन वाली क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर किया हैरान!

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version