India: CM योगी के बयान पर भड़का पाकिस्तान, पूर्व उच्चायुक्त बोले- देश का आधार है इस्लाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cm Yogi on Pakistan : इस वक्‍त सीएम योगी का पाकिस्‍तान को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, इस बयान में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए वो इतिहास से समाप्त हो जाएगा. सीएम योगी के इस बयान के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है, जिसे लेकर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने बयान जारी किया है.

अब्दुल बासित ने जताया विरोध

अब्दुल बासित ने कहा कि जैस सीएम योगी ने कहा है वैसा कुछ नहीं होने वाला है. पाकिस्तान एक देश है और हमेशा बना रहेगा. दरअसल, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था. उस वक्‍त सीएम योगी ने महर्षि अरविंद के 1947 में दिए गए बयान का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान का आध्यात्मिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है, जिसपर अब्दुल बासित ने विरोध जताया है.

सीएम योगी का बयान असंतोषजनक

उन्होंने कहा कि उनका देश बना रहेगा. साथ ही बासित ने पाकिस्तान का आध्यात्मिक आधार न होने की बात का भी खंडन किया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान का निर्माण ही आध्यात्मिक आधार पर हुआ है. पाकिस्तान का सबसे बड़ा आधार इस्लाम है. सीएम योगी की बातों का खंडन करते हुए बासित ने कहा कि हमारे  देश का आधार ही इस्लाम है, यह आध्यात्मिक ही है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें समझ नहीं आता है कि महर्षि अरविंद ने यह विचार कहां से लिया और अब इसे योगी ने दोहराया है. साथ ही पूर्व राजनयिक ने सीएम योगी के इस बयान को अफसोसजनक भी बताया है.

ये भी पढ़ें :- 

 

Latest News

PM Modi के 75वें जन्मदिन पर Mukesh Ambani ने दी बधाई, जानिए क्‍या कहा ?

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh...

More Articles Like This