कोलंबिया में भीषण हिंसा, 27 लोगों की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम, ट्रंप कर सकते हैं सैन्य कार्रवाई?

Bogota: दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया एक बार फिर भीषण हिंसा हुई है. राजधानी बोगोटा से लगभग 300 किलोमीटर दूर गुआवियारे डिपार्टमेंट के एल रेटोर्नो इलाके में पूर्व दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत में 27 लोगों की मौत हो गई है. कोलंबियाई सेना के मुताबिक इस वर्चस्व की जंग में एक ही गुट के 27 सदस्य मारे गए हैं. अधिकारियों ने इसे हाल के महीनों की सबसे भीषण और जानलेवा हिंसा करार दिया है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण

कोलंबिया पिछले 6 दशकों से गृहयुद्ध और सशस्त्र संघर्ष झेल रहा है. इस लंबी लड़ाई में अब तक 4.5 लाख (450,000) से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हुए हैं. जिस इलाके में यह झड़प हुई वह कोई साधारण जगह नहीं है. सुरक्षा बलों के मुताबिक एल रेटोर्नो का यह ग्रामीण क्षेत्र कोकीन के उत्पादन और ड्रग तस्करी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. दोनों गुट इस इलाके पर अपना एकाधिकार जमाना चाहते थे ताकि नशे के कारोबार से होने वाली कमाई पर कब्जा कर सकें.

संघर्ष विराम के बावजूद हिंसक गतिविधियों में शामिल

यह संघर्ष कोलंबिया के पुराने विद्रोही संगठन FARC (रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज) से टूटकर बने दो गुटों के बीच है. इवान मोर्डिस्को गुट का नेतृत्व नेस्टर ग्रेगोरियो वेरा (मोर्डिस्को) कर रहा है. मारे गए सभी 27 लड़ाके इसी गुट के थे. यह गुट सरकार के साथ संघर्ष विराम के बावजूद हिंसक गतिविधियों में शामिल है. कैलरक कॉर्डोबा गुट का नेतृत्व अलेक्जेंडर डियाज मेंडोजा कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस गुट और राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार के बीच वर्तमान में शांति वार्ता चल रही है.

आपसी मतभेदों के कारण हो गए अलग

बता दें कि ये दोनों पहले सेंट्रल जनरल स्टाफ नाम के एक ही संगठन का हिस्सा थे लेकिन अप्रैल 2024 में आपसी मतभेदों के कारण अलग हो गए. अब एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन चुके हैं. अवैध खनन और ड्रग तस्करी इस हिंसा की मुख्य वजह रही है. राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पूर्ण शांति का नारा दिया है लेकिन अवैध अर्थव्यवस्था पर कब्जे की होड़ में लगे ये सशस्त्र समूह सरकार की कोशिशों में लगातार बाधा डाल रहे हैं.

ट्रंप ने कोलंबिया को भी दी चेतावनी

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया को भी चेतावनी दी है. ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि यदि कोलंबिया और मेक्सिको ड्रग तस्करी रोकने में विफल रहे तो अमेरिका सैन्य विकल्प अपना सकता है. राष्ट्रपति ने तेल भंडारों और संसाधनों के संदर्भ में अमेरिकी कंपनियों के जोखिमों पर भी बात की है.

इसे भी पढ़ें. Sonipat Earthquake: सोनीपत और दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

Latest News

ईरान में सरकारी टीवी चैनल हैक, खामेनेई के खिलाफ पहलवी ने कर डाली सेना से अपील, मची खलबली!

Iran Protests: ईरान में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब सरकारी टीवी नेटवर्क पर खामेनेई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन...

More Articles Like This

Exit mobile version