भरोसे के लायक नहीं… US में शशि थरूर ने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को किया बेनकाब

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Delegation in US: पाकिस्‍तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने के लिए भारत ने अपने नेताओं को दुनिया के कोने-कोने में भेज दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के नेतृत्‍व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका दौरे पर हैं.

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस तरह अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है. उन्होंने मुंबई हमले, उरी और पहलगाम हमलों समेत कई आतंकवादी हमलों के बारे में बताते हुए पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के ठोस सबूतों की ओर इशारा किया.

शशि थरूर ने कहा…

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मुंबई हमले के सबूत मौजूद थे, लेकिन पाकिस्तान नहीं मान हा रहा था. लेकिन पाकिस्‍तान का इनकार पूरी तरह से झूठा साबित हुआ. उसके बाद पाकिस्तान दावा कर रहा था कि उन्हें नहीं पता कि ओसामा बिन लादेन कहां है, जब तक कि वह सेना की छावनी के बगल में एक सुरक्षित घर में नहीं मिला, यह असली पाकिस्तान है.

भरोसे के लायक नहीं पाकिस्तान

शशि थरूर ने कहा कि हमारे लिए 2015 आखिरी मौका था. उनके लिए व्यवहार करने, सहयोग करने, यह दिखाने का आखिरी मौका था कि वे आतंक को खत्म करने के लिए गंभीर हैं, लेकिन सितंबर 2015 में, उरी में हमला हुआ, फिर हमने सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए एलओसी पार की, जिससे चीजें शांत हो गईं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश जनवरी 2019 में, पुलवामा में आतंकी हमला हुआ.

हमने आईबी पार करके जवाबी कार्रवाई की. हमने आतंक के बारे में संदेश देने के लिए पाकिस्तान को उसके गढ़ में मारा है. पाकिस्तान विश्वास के लायक ही नहीं है. हमें युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है, हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए हम अकेले रहना पसंद करेंगे.

आतंक से जैसा अमेरिका परेशान वैसे ही भारत

भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. यहां डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने आतंकी हमलों को लेकर कहा जो घाव अमेरिका को मिले वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं. हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है.

ये भी पढ़ें :- परिवार और पार्टी में तेज प्रताप की कोई भूमिका नहीं… बड़े बेटे को लेकर लालू यादव का बड़ा फैसला

 

 

Latest News

गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, दो मासूम सहित 14 की मौत

Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां...

More Articles Like This