Defence Minister Khwaja Asif : वर्तमान समय में अपने को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने इस बार मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिका और इजरायल पर निशाना साधा और कहा कि ”अमेरिकी नेता तो इजरायल से खुलेआम रिश्वत लेते हैं. लेकिन उन्हें रिश्वत लेनी पड़े तो वह गुपचुप तरीके से लेते हैं न की खुलेआम.” ऐसे में जब एंकर ने कहा कि यह बयान वायरल हो जाएगा तो उन्होंने बिना डरे सहजता से जवाब देते हुए कहा कि हो जाए वायरल.
अमेरिकी सिस्टम चल रहा पैरोल
इस दौरान इस मामले को लेकर ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस अधिकारी इजरायली लॉबी से सीधे फाइनेंस होते हैं और अमेरिकी नेता दिन-दहाड़े पैसे लेते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वो खुद सरेआम पैसे लेते है जबकि पाकिस्तानी नेताओं को यूं ही बदनाम किया जाता है कि वे गुप्त रूप से पैसे लेते हैं. ऐसे में उनका कहना है कि अमेरिकी सिस्टम पूरी तरह से पैरोल पर चल रहा है.
पाकिस्तान भी उसी सिस्टम का हिस्सा
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ख्वाजा आसिफ जिस इजरायली लॉबी की आलोचना कर रहे थे, पाकिस्तान खुद भी अमेरिकी लॉबिंग फर्मों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के बाद से 2025 में पाकिस्तान ने 8 महीनों में ही कम से कम 7 लॉबिंग और कानूनी फर्मों से कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस दौरान इस रिपोर्ट से यह साबित होता है कि पाकिस्तान भी उसी सिस्टम का हिस्सा है, जिसकी आलोचना उसके मंत्री खुलेआम कर रहे हैं.
अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान
फिलहाल पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ये कोई पहला बयान नही था. इसके पहले भी उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका दुनिया में झगड़े पैदा करते रहते हैं और ऐसा वो अपने हथियारों को बेचने के लिए करते हैं. अमेरिका इसकी मदद से पैसा कमाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका हथियार उद्योग बहुत बड़ा है और उनकी अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है. अफगानिस्तान, सीरिया, मिस्र, लीबिया जैसे देश, जो कभी अमीर थे, अब युद्ध लड़कर कंगाल हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :- भारतीय टीम की सिलेक्टर के दौड़ में शामिल हुए दो दिग्गज, अजीत अगरकर के साथ मिलकर करेंगे काम