उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग, लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Delta Airlines Flight : डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 के उड़ान भरते समय इंजन में अचानक आग लग गई. इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह उड़ान लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुई थी. बता दें कि घटना के दौरान सभी यात्रियों की जान उस समय खतरे में आ गई थी. यह विमान Boeing 767-400 था, जिसका पंजीकरण नंबर N836MH है.

विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग  

इस दौरान जैसे ही विमान ने उड़ान भरी… उसी दौरान ग्राउंड पर मौजूद लोगों ने इंजन से निकलती लपटों को देखा और उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. य‍ह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें इंजन से निकलती हुई जोरदार चिंगारियां साफ़ देखी जा सकती हैं. ऐसे में आग लगते ही तुरंत विमान की लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

पायलट ने घोषित किया ‘Mayday’

जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही पायलट ने तुरंत ‘Mayday’ घोषित किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया. इस प्रकार नियंत्रित तरीके से उड़ान का रुख बदला गया और विमान को सुरक्षित रूप से मोड़कर वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई. पूरी सतर्कता के साथ पायलट ने विमान की सावधानीपूर्वक रनवे पर लैंडिंग की और विमान में सवार सभी 226 यात्रियों और 9 क्रू सदस्यों की जान बचाई. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फिलहाल किसी को कोई चोट नहीं आई.

दूसरी बार इंजन में आयी तकनीकी खराबी

विमान के इंजन में आग कैसे लगी, इसका अभी तक कोई कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है. इस घटना का पता लगाने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह घटना डेल्टा एयरलाइंस के लिए वर्ष की दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें इंजन की तकनीकी खराबी सामने आई है. खबर सामने आयह है कि विमान लगभग 25 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 इंजन लगे हैं.

पायलट ने दी जानकारी

यात्रियों से बातचीत करने के दौरान मीडिया का कहना है कि लैंडिंग से पहले पायलट ने सूचित किया था कि “फायर क्रू इंजन की आग पर नियंत्रण पा चुके हैं.” एक वायरल वीडियो में एक यात्री की प्रतिक्रिया सुनाई देती है: “Oh, look at that. Whoa!” ऐसे में लैंडिंग के बाद विमान को टैक्सी (टोचन) करके जांच के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया.

इसे भी पढ़़ें :- रूस से तनाव के चलते नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, पुतिन को दिया ये ऑफर

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version