रूस से तनाव के चलते नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, पुतिन को दिया ये ऑफर

RUSSIA-UKRAINE : रूस के साथ तनाव को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि रूस के साथ सीजफायर पर बातचीत के लिए तैयार हैं. बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे वर्ष में प्रवेश करने पर उनका यह बयान आया. जानकारी के मुताबिक, इस युद्ध के दौरान दोनों पक्षों को सैन्य और आर्थिक रूप से भारी नुकसान हो चुका है.

ऐसे में जेलेंस्की ने रूस के साथ सीजफायर पर आगे बढ़ने की बात की. उन्‍होंने कहा कि अगर बातचीत ईमानदारी से होगी तो यूक्रेन भी गंभीरता से शामिल होगा. दोनों पक्षों के इस बयान के बाद दुनिया भर के कूटनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और नाटो के सदस्य देशों की प्रतिक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

प्रतिबंधों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

इस मामले को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह भी बताया कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के समन्वय पर गंभीरता से कार्य कर रही है. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें प्रतिबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और जो देश अभी EU सदस्य नहीं हैं, वे भी इन प्रतिबंधों का समर्थन करें.

जेलेंस्की, अमेरिका के साथ मिलकर कर रहा काम

इस दौरान अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौतों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि इस रक्षा समझौते में एयर डिफेंस सिस्टम डेवलेप करने में सहयोग, नए हथियारों की खरीद और संयुक्त उपयोग पर डील हो सकती है. ऐसे में जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुए समझौतों को प्राथमिकता से लागू करना चाहते हैं.

इंटरसेप्टर ड्रोन को लेकर कई कंपनियों से बातचीत

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन में इंटरसेप्टर ड्रोन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. क्‍योंकि वर्तमान युद्ध के दौरान ये ड्रोन हवाई सुरक्षा और टोही अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस बात पर जेलेंस्की ने कहा कि हम इंटरसेप्टर ड्रोन को लेकर कई कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही बातचीत के दौरान अगले सप्ताह कुछ डील्स पर हस्ताक्षर की संभावना है. ऐसे में यूक्रेन रूस की मिसाइलों और ड्रोन हमलों को इंटरसेप्ट करने में ये ड्रोन अधिक सक्षम बन सकेगा.

  इसे भी पढ़ें :- भूकंप के झटके से हिली इस एशियाई देश की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता

Latest News

नेपाल में बिगड़े हालातः संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की फायरिंग, 8 की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

Nepal Social Media Ban: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाए जाने से नेपाल में लोगों का क्रोशित चरम पर...

More Articles Like This

Exit mobile version