डेमोक्रेट्स के ईमेल से बुरी तरह फंसे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने किया खारिज, राष्ट्रपति को बदनाम करने का लगाया आरोप!

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ काफी करीब से संपर्क में थे और उसके घर में यौन पीड़िता के साथ घंटों समय भी बिताया था. एपस्टीन फाइल से जुड़े इस दस्तावेज के सार्वजनिक होने के बाद अमेरिका के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. डेमोक्रेट्स ने यौन अपराधी जेफरी की ओर से भेजे गए ईमेल जारी किए. हालांकि व्हाइट हाउस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

ईमेल इस फैक्ट के अलावा कुछ भी साबित नहीं करते

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ये ईमेल इस फैक्ट के अलावा कुछ भी साबित नहीं करते. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ भी गलत नहीं किया. लेविट ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि ईमेल में एपस्टीन ने कहा था कि ट्रंप ने एक पीड़िता के साथ मेरे घर पर घंटों बिताए. लेविट ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर ट्रंप को बदनाम करने का आरोप लगाया. लेविट ने आगे कहा कि ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन को अपने फ्लोरिडा क्लब से पीडोफाइल (बाल यौन अपराधी और घिनौना) कहकर बाहर निकाल दिया.

पीडोफाइल और घिनौना इंसान था जेफरी एपस्टीन

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा यही कहते रहे हैं कि वे और जेफरी पाम बीच से थे. जेफरी एपस्टीन तब तक मार-ए-लागो के सदस्य थे जब तक कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें बाहर नहीं निकाल दिया, क्योंकि जेफरी एपस्टीन एक पीडोफाइल और घिनौना इंसान था. यह मेल अप्रैल 2011 से जुड़ा है जो जेफरी ने अपनी पुरानी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल को भेजा था. इस मेल में एपस्टीन ने दावा किया कि ट्रंप ने एक महिला के साथ काफी समय बिताया, जिसकी पहचान बाद में व्हाइट हाउस ने एपस्टीन की मुख्य अभियुक्त वर्जीनिया गिफ्रे के रूप में की.

मेरे घर में ट्रंप के साथ कई घंटे रही पीड़िता

एपस्टीन ने मैक्सवेल को लिखा कि मैं चाहता हूं कि आप यह समझें कि यह पीड़िता मेरे घर में ट्रंप के साथ कई घंटे रही, लेकिन उनका नाम कभी सामने नहीं आया. इस पर एपस्टीन की मौत के बाद यौन तस्करी की दोषी ठहराए गई मैक्सवेल ने इसका जवाब दिया कि मैं इसके बारे में सोच रही थी. इसके अलावा लेखक माइकल वोल्फ को 31 जनवरी 2019 को लिखे एक अन्य ईमेल में एपस्टीन ने कथित तौर पर लिखा, बेशक उन्हें लड़कियों के बारे में पता था, इसलिए उन्होंने गिस्लेन को ऐसा करने से मना किया था.

इसे भी पढ़ें. दक्षिण कोरिया में हादसाः भरे बाजार में घुसा बेकाबू ट्रक, दो लोगों की मौत, 18 घायल

Latest News

ट्रंप ने इजराइली राष्ट्रपति को भेजा पत्र, बोले-नेतन्याहू को क्षमा कर दें, जानें किस मामले में फंसे हैं इजराइल के PM?

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन...

More Articles Like This

Exit mobile version