TRUTH पर Donald Trump ने की चौंकाने वाली पोस्ट, खुद को बताया ‘वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्हें ‘वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट’ दिखाया गया है. यह फोटो विकिपीडिया की एक एडिटेड पेज की लग रही है, जिसमें ट्रंप को जनवरी 2026 तक ‘वेनेजुएला का राष्ट्रपति’ दिखाया गया है. इसमें उनके असली ऑफिशियल पद, यूनाइटेड स्टेट्स के 45वें और 47वें राष्ट्रपति का भी जिक्र है.

वेनेजुएला में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है Donald Trump

यह सब ट्रंप की उन टिप्पणियों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूनाइटेड स्टेट्स वेनेजुएला की लीडरशिप के साथ बहुत अच्छे से काम कर रहा है. साथ ही, उन्होंने बेहतर होते संबंधों के संकेत के तौर पर तेल शिपमेंट और चल रही डिप्लोमैटिक बातचीत का जिक्र किया था. जब एयर फोर्स वन में पत्रकारों ने ट्रंप से काराकस में नई लीडरशिप के साथ रिश्तों के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “वेनेजुएला में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है. हम लीडरशिप के साथ बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं और देखेंगे कि आगे सब कैसा रहता है.” यह सवाल अमेरिका के उस हमले के बाद पूछा गया था जिसने निकोलस मादुरो को वेनेजुएला के नेता के पद से हटा दिया था.

तेल कंपनियों ने वेनेजुएला में काफी दिलचस्पी दिखाई है

ट्रंप ने बताया कि वेनेजुएला ने अमेरिका से तेल की एक बड़ी खेप लेने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, “उन्होंने हमसे पूछा, क्या हम 50 मिलियन बैरल तेल ले सकते हैं? और मैंने कहा, हां, हम ले सकते हैं.” ट्रंप ने कहा कि तेल कंपनियों ने वेनेजुएला में काफी दिलचस्पी दिखाई है. एनर्जी कंपनियों को दिए गए भरोसे पर, ट्रंप ने कहा कि गारंटी है कि वे सुरक्षित रहेंगे, कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने पिछली मुश्किलों के लिए अमेरिकी की पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले दिक्कतें थीं क्योंकि उनके पास ट्रंप प्रेसिडेंट नहीं थे.

वेनेजुएला से क्यूबा को अब और तेल या पैसा नहीं जाएगा

इससे पहले, एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला से क्यूबा को अब और तेल या पैसा नहीं जाएगा और दोनों देशों के बीच दूरी बनाए रखने में यूनाइटेड स्टेट्स की सेना शामिल होगी. उन्होंने लिखा, “वेनेजुएला को अब उन गुंडों और जबरन वसूली करने वालों से सुरक्षा की जरूरत नहीं है जिन्होंने उन्हें इतने सालों तक बंधक बनाकर रखा था.” ट्रंप ने कहा, “वेनेजुएला के पास अब यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका है, जो दुनिया की सबसे पावरफुल सेना है और हम उनकी रक्षा करेंगे.”

ये भी पढ़ें- किसी भी हालत में ग्रीनलैंड अमेरिका के पास होगा : Donald Trump

More Articles Like This

Exit mobile version