Donald Trump ने टेस्‍ला के सीईओ को गिफ्ट में दी व्हाइट हाउस की चाबी, एलन मस्क बोले- यह DOGE का अंत नहीं…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मस्क को तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के अंत को चिह्नित करने के लिए देश की ओर से एक प्रस्तुति के रूप में एक चाबी प्रदान की, जो व्हाइट हाउस की औपचारिक चाबी बताई जा रही है.

वहीं, ट्रंप की ओर गिफ्ट मिलने के बाद एलन मस्क ने कहा यह डीओजीई का अंत नहीं है, बल्कि वास्तव में शुरुआत है. उन्‍होंने कहा कि एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल अनिवार्य रूप से समाप्त होना ही था, लेकिन डीओजीई टीम समय के साथ और मजबूत होती जाएगी. इसका प्रभाव और मजबूत होता जाएगा. मैं इसे एक तरह के बौद्ध धर्म से तुलना करूंगा. यह जीवन जीने के तरीके की तरह है.

मस्क को ट्रंप ने भेंट की व्हाइट हाउस की चाबी

इसी बीच व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक फुटेज साझा किया, जिसमें मस्‍क के इस खास पल को दिखाया गया है. इसके साथ ही स्कैविनो ने लिखा कि ट्रंप ने अमेरिकी लोगों की ओर से एलन मस्क को व्हाइट हाउस की चाबी भेंट की. ट्रंप प्रशासन में सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे मस्क ने संघीय खर्च में कटौती और नौकरशाही में सुधार के प्रयासों के बाद पद छोड़ने का ऐलान किया था.

मस्‍क ट्रंप को दिया धन्‍यवाद

बता दें कि मस्‍क ने 28 मई की शाम को सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के कारोबार पर ध्यान देंगे. मस्क ने एक्‍स पर लिखा कि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है. मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता कि उन्होंने मुझे फिजूलखर्ची को कम करने का अवसर दिया.

ट्रंप के जीत के बाद मस्‍क को सौंपी गई ये जिम्‍मेदारी

दरअसल, अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद मस्क को 2025 में नवगठित सरकार दक्षता विभाग (डीओजीई) के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया था, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्च में कटौती और दक्षता को बढ़ाना था. इस दौरान मस्‍क ने सरकारी खर्च में भारी कटौती का लक्ष्य रखा था, लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली. साथ ही कई बार प्रशासन के अन्य सदस्यों से मतभेद भी हुए. ऐसे में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मस्क के इस्तीफा देने की पुष्टि की.

उन्‍होंने बताया कि टेस्‍ला के सीईओ मस्क ने अपने निर्णय की घोषणा सीबीएस द्वारा उनके साथ एक साक्षात्कार के अंश जारी किए जाने के एक दिन बाद की, जिसमें उन्होंने ट्रंप के विधायी एजेंडे की आलोचना करते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपति के इस विधेयक से निराश हैं.

इसे भी पढें:-F-15 पलक झपकते ही 50 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों का कर सकता है सफाया, अमेरिका के इस ताकत से बढ़ी ईरान की टेंशन

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This