दुनिया में उथल-पुथल के बीच पुतिन का भारत दौरा एक नया अध्याय लिखेगा-पूर्व राजदूत दीपक वोहरा

New Delhi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर पूर्व राजदूत दीपक वोहरा ने कहा है कि अमेरिका जितना टैरिफ लगाएगा, दूसरे देशों के साथ भारत की दोस्ती उतनी ही मजबूत होती जाएगी. दीपक वोहरा ने बताया कि पुतिन का ये दौरा एक नया अध्याय लिखेगा. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया उथल-पुथल और बहुत अस्थिर है.

PM मोदी और पुतिन के बीच न्यूक्लियर एनर्जी पर हो सकती है चर्चा

दीपक वोहरा ने कहा कि न्यूक्लियर एनर्जी पर प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच चर्चा हो सकती है. इसके अलावा दवा और अंतरिक्ष समेत कई अन्य सेक्टर पर द्विपक्षीय बैठक में वार्ता हो सकती है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्लादिमीर पुतिन की यह 17वीं या 18वीं मीटिंग होगी. भरोसे से बड़ा कोई दोस्त नहीं होता है. आज तक भारत और रूस ने एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे एक-दूसरे को चोट पहुंचे. यही हमारी दोस्ती का आधार है.

अमेरिका पूरी तरह से अपनी टेक्नोलॉजी नहीं देता

रूस के मुकाबले अमेरिका की तुलना करते हुए दीपक वोहरा ने कहा कि अमेरिका जिन-जिन को अपना देश दोस्त बताता है, उनको भी पूरी तरह से अपनी टेक्नोलॉजी नहीं देता है. वह कभी सोर्स कोड नहीं बताता है. पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस मुल्क के पास कुछ पुराने अमेरिका के जहाज थे लेकिन खराबी होने से अमेरिकी टीम उन्हें ठीक करने आती थी लेकिन उन्होंने कभी कमियों के बारे में नहीं सिखाया.

अमेरिका के कहने पर तेल खरीद बंद नहीं हो सकती

रूस से तेल खरीदने पर अमेरिकी चेतावनी को लेकर पूर्व राजदूत ने कहा कि हमारे अपने हित सर्वोपरि हैं. अमेरिका के कहने पर तेल खरीद बंद नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाए, जिसके बाद बहुत से लोगों ने कहा हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी लेकिन आंकड़े देखेंगे तो भारत ने और ज्यादा विकास किया है. दीपक बोहरा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध है कि भारत पर 50 नहीं, 500 प्रतिशत टैरिफ लगाएं फिर देखिए हम अपनी आर्थिक व्यवस्था को कैसे उभारते हैं.

इसे भी पढ़ें. अलीगढ़ः DJ पर नाचने से बुजुर्गों ने रोका, गुस्साए युवक ने तीन बुजुर्गों को कार से रौंदा, तीनों की मौत

Latest News

UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर: PM मोदी ने किंग जायद शेख को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया रिसीव

UAE President India Visit: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान आज दिल्ली पहुंचे....

More Articles Like This

Exit mobile version