Donald Trump : वर्तमान में इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गाजा शांति समझौते को लेकर सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित करेगा. इसी कड़ी में ट्रंप और नेतन्याहू ने इजरायली संसद में हमास की कैद से रिहा हुए बंधकों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की. इसके साथ ही इजराइल की संसद में सभी सांसदों ने ट्रंप के लिए तालियां बजाई और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इतना ही नही बल्कि इजरायली संसद के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने ट्रंप को यहूदी इतिहास का दिग्गज बताया.
मानवता के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
इसके साथ ही इस समझौते को लेकर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप की जमकर तारीफ की और कहा कि “आज का दिन भावनाओं से भरा हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि आपका (ट्रंप) नाम हमारे राष्ट्र की विरासत में दर्ज. ऐसा मानवता के इतिहास में पहली बार हुआ है. हमें इस पल का कब से इंतजार था और मैं पूरे राष्ट्र की ओर से आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं.”
इजरायली संसद में गूंजे ट्रंप के नारे
ऐसे में नेतन्याहू ने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं और इसके बाद सदन में ट्रंप के नारे लगने लगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के लिए इतना कुछ नहीं किया.” जानकारी देते हुए बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए नामांकित किया है.
दुश्मनों को अंदाजा है कि हम कितने शक्तिशाली हैं
इस मामले को लेकर नेतन्याहू का कहना है कि “इस युद्ध के लिए हमने सबसे बड़ी कीमत चुकाई है, लेकिन अब हमारे दुश्मनों को अंदाजा हो चुका है कि हम कितने शक्तिशाली और कितना दृढ़ है. उनका मानना है कि हमें जानते है तमाम आलोचनाओं और विरोधों के बावजूद हम सही थे.”
इसे भी पढ़ें :- Rajasthan: अमित शाह बोले, हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है, CM भजनलाल की तारीफ की