Donald Trump ने ट्रांसजेंडर्स को लेकर अपना रूख किया साफ, जानिए क्‍या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: ट्रांसजेंडरों को लेकर एक बार फिर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपना रुख साफ किया है. ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा, वह अपने कार्यकाल के पहले ही दिन ट्रांसजेंडरों का पागलपन रोकने का काम करेंगे. उन्‍होंने कहा, मैं सबसे पहला आदेश बाल यौन विकृति को समाप्त करने, अमेरिकी सेना, प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक और हाईस्कूलों से सभी ट्रांसजेंडर्स को हटाने का जारी करूंगा.

महिलाओं के खेलों से पुरुषों को भी किया जाएगा दूर

इसके अलावा, ट्रंप ने आगे कहा, महिलाओं के खेलों से पुरुषों को भी दूर किया जाएगा. यूएसए सरकार की नीति के तहत यहां केवल दो ही लिंग होंगे. इसके अलावा, डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रवासी अपराधों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का वादा दोहराया. साथ ही ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोहों को आतंकी संगठन घोषित करने और पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण की बात भी कही.

हमारे सामने है अमेरिका का स्वर्ण युग

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने रविवार को भी ट्रांसजेंडरों के खिलाफ कार्रवाई वाला अपना वादा दोहराया. उन्होंने कहा, 20 जनवरी को अमेरिका विफलता, अक्षमता, राष्ट्रीय पतन से भरा भयानक पन्ना चार वर्ष बाद पलट देगा. इसके साथ ही हम शांति, समृद्धि और राष्ट्रीय महानता के नए युग का उद्घाटन करेंगे. अमेरिका का स्वर्ण युग हमारे सामने है. ट्रंप ने कहा, मैं यूक्रेन में युद्ध को समाप्त कर दूंगा. मैं पश्चिम एशिया में अराजकता को रोक दूंगा. साथ ही मैं तीसरे विश्व युद्ध को भी रोकूंगा. हालांकि, ट्रंप ने इन युद्धों को रोकने की योजना के बारे में कोई बात नहीं की.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This