Donald Trump: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की है. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच हथियारों की डील, इजरायल को मान्यता देने वाले अब्राहम अकॉर्ड समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. इस दौरान ट्रंप ने सऊदी अरब को इजरायल जैसे F-35 लड़ाकू विमान देने का ऐलान किया.
हम अब्राहम समझौते का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन…‘
ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान क्राउन प्रिंस ने कहा कि “हम अब्राहम समझौते का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन हम दो-राज्य समाधान का एक स्पष्ट रास्ता सुरक्षित करना भी सुनिश्चित करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका-सऊदी संबंधों को नष्ट करने के लिए 9/11 के लिए सऊदी लोगों का इस्तेमाल किया था; हम ऐसा दोबारा न होने देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”
सऊदी को मिलेंगे F-35 लड़ाकू विमान
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि वह सऊदी अरब को इजरायल जैसे F-35 लड़ाकू विमान देंगे. दरअसल, ट्रंप ने कहा कि “जब आप F-35 विमान को देखेंगे, तो वे इजरायल के F-35 के समान होंगे, सऊदी अरब हमारा एक महान सहयोगी है और इजरायल एक महान सहयोगी है.”
क्या है अब्राहम अकॉर्ड?
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी अरब को इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए अब्राहम अकॉर्ड नाम के एक समझौते को तैयार भी किया गया है, जिसके तहत बहरीन, मोरक्को और संयुक्त अरब अमीरात, इजरायल के साथ वाणिज्यिक और राजनयिक संबंध बना चुके हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि एक बार अगर सऊदी अरब इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दे, तो अरब जगत का हर कोई इसमें शामिल हो जाएगा.
इसे भी पढें:-पीएम मोदी का संदेश लेकर रूस पहुंचे एस जयशंकर, राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात

