Donald Trump Threatens Cuba: वेनेजुएला-ईरान के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरेबियाई देश क्यूबा को धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि यदि अमेरिका संग डील नहीं की तो उसे उसका अंजाम भुगतना होगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पोस्ट में लिखा कि “वेनेजुएला से मिलने वाली उनकी लाइफलाइन अब काटी जा रही है. अमेरिका के साथ समझौता कर लो, वरना ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाए. जीरो! अब कुछ नहीं मिलेगा, अब क्यूबा को न तो तेल मिलेगा और न ही पैसा जाएगा—जीरो (शून्य)! इस घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, “मैं उन्हें सलाह देता हूं कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वे डील कर लें.”
क्यूबा की अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला
जानकारों का कहना कि ट्रंप का यह बयान धमकी वाला नहीं, बल्कि क्यूबा की अर्थव्यवस्था पर एक सीधा हमला माना जा सकता है. दरअसल, दशकों से पाबंदियां झेल रहा क्यूबा अपनी ऊर्जा जरूरतों और आर्थिक अस्तित्व के लिए वेनेजुएला के सस्ते तेल और वित्तीय सहायता पर निर्भर रहा है.
वहीं, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका अब वेनेजुएला के तेल निर्यात को नियंत्रित कर रहा है. ऐसे में क्यूबा तक पहुंचने वाली सप्लाई चेन को काटना अमेरिका के लिए आसान हो गया है. इसलिए ट्रंप जीरो और लाइफलाइन काटने की बात कर रहे हैं.
क्यूबा में सत्ता परिवर्तन चाहता है अमेरिका
दरअसल, अमेरिका की मंश है कि क्यूबा में सत्ता परिवर्तन हो या फिर वह पूरी तरह उनके सामने नत नतमस्तक हो जाए. इसकी तस्दीक ट्रंप की दूसरी पोस्ट करती है. इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को क्यूबा की कमान सौंपने की बात है. इसकी वजह उनके (रुबियो) क्यूबा से रिश्ते को बताया गया है. कहा गया है कि क्योंकि रुबियो क्यूबा इमिग्रेंट माता-पिता के घर पैदा हुए थे, इसलिए उन्हें कमान सौंपी जानी चाहिए.
क्यूबा के राष्ट्रपति होंगे मार्को रुबियो
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर क्लिफ स्मिथ नाम के यूजर का 8 जनवरी को पोस्ट किया गया एक संदेश रीपब्लिश किया, जिसमें लिखा था, “मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति होंगे,” और साथ में एक रोने-हंसने वाला इमोजी भी था.
रीपोस्ट पर ट्रंप ने टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा, “मुझे तो यह अच्छा लग रहा है!” यह यूजर, जिसके बायो में उसे “कंजर्वेटिव कैलिफोर्नियाई” बताया गया है, उसके 500 से भी कम फॉलोअर्स हैं.
इसे भी पढें:-‘हमारे धैर्य की परीक्षा न ले तेहरान!’, खामेनेई को US ने दी चेतावनी, ईरान प्रोटेस्ट में अब तक 116 की मौत