ट्रंप ने दिए संकेत, अमेरिका फिर से शुरू कर सकता है परमाणु परीक्षण, रूस-उत्तर कोरिया का दिया हवाला!

Must Read

Washington: अमेरिका फिर से परमाणु परीक्षण शुरू कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में संकेत दिया कि अमेरिका परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की योजना पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस और उत्तर कोरिया लगातार परीक्षण कर रहे हैं. हम ही एकमात्र देश हैं जो ऐसा नहीं करते. हमें देखना होगा कि यह कैसे काम करता है.

रूस और चीन दोनों कर रहे हैं परमाणु परीक्षण

जब ट्रंप से कहा गया कि रूस केवल मिसाइल सिस्टम का परीक्षण कर रहा है तो ट्रंप ने जवाब दिया नहीं, रूस और चीन दोनों परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, बस उसके बारे में खुलकर नहीं बताते. ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता बेहद मजबूत, समझदार और गंभीर व्यक्तित्व के मालिक हैं. इनसे मजाक में पेश नहीं आया जा सकता.

ये किसी हल्की बातचीत के लिए नहीं आते…

ट्रंप से पूछा गया कि पुतिन और जिनपिंग में से कौन ज्यादा कठिन नेता हैं तो उन्होंने जवाब दिया दोनों ही सख्त और स्मार्ट लीडर हैं. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें बहुत गंभीरता से लेना चाहिए. ये किसी हल्की बातचीत के लिए नहीं आते. ये गंभीर और दृढ़ संकल्प वाले नेता हैं. इसी बीच ट्रंप ने एक बार दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आठ युद्धों को खत्म किया. उन्होंने कहा नौवें महीने से पहले मैंने आठ युद्ध रोके. केवल रूस-यूक्रेन संघर्ष अब तक नहीं रुक पाया है, लेकिन वह भी जल्द होगा.

हमारा देश फिर से हुआ सम्मानित

ट्रंप ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ अच्छे संबंध रखता हूं, इसलिए मुझे लगा था यह सबसे आसान होगा. उन्होंने आगे कहा हमारा देश फिर से सम्मानित हुआ है और यही वजह है कि मैं युद्ध रोक सका एक कारण व्यापार भी था. ट्रंप ने स्वीकार किया कि रूस और चीन दोनों के पास बड़ी मात्रा में परमाणु हथियारों का भंडार है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से न्यूक्लियर डिन्यूक्लियराइजेशन (परमाणु निरस्त्रीकरण) पर बातचीत की है. उन्होंने कहा हमें परमाणु हथियारों के मुद्दे पर कुछ करना होगा. मैंने इस पर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी दोनों से बात की है.

इसे भी पढ़ें. PM Modi ने लॉन्च किया एक लाख करोड़ रुपए का RDI फंड, प्राइवेट सेक्टर में इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

 

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This