रजत जयंती: अध्यात्म और शौर्य की धरती है उत्तराखंड की भूमिः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Murmu: उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे विधानसभा कक्ष में पहुंचीं. विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति के आगमन पर स्वागत अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. मंच पर मुख्यमंत्री धामी भी मौजूद रहे.

अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा…

अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि 25 वर्षों की विकास यात्रा में उत्तराखंड ने पर्यावरण, ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सराहनीय प्रगति की है. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग परिश्रमी हैं और उनकी प्रतिबद्धता ने उत्तराखंड को नए विकास पथ पर अग्रसर किया है.

राष्ट्रपति ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में जनभावनाओं के अनुरूप वर्ष 2000 में उत्तराखंड का गठन किया गया था. तब से लेकर आज तक राज्य ने संतुलित और स्थायी विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि “डिजिटल और फिजिकल कनेक्टिविटी दोनों ही क्षेत्रों में राज्य ने तेजी से प्रगति की है.”

Uttarakhand Silver Jubilee president Droupadi Murmu Attends Assembly special session

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिला सशक्तीकरण को लेकर कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं हमेशा प्रेरणा स्रोत रही हैं. सुशीला बलूनी, बछेंद्री पाल, गौरा देवी, राधा भट्ट और वंदना कटारिया जैसी महिलाओं ने राज्य को गौरवान्वित किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण की नियुक्ति से राज्य का सम्मान और बढ़ा है.

राष्ट्रपति ने कहा कि समान नागरिक संहिता विधेयक लागू करने का निर्णय उत्तराखंड विधानसभा का ऐतिहासिक कदम है. इससे संविधान के अनुच्छेद 44 में निहित समान नागरिक संहिता की भावना को बल मिला है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, नैतिकता और सामाजिक न्याय से प्रेरित विधेयकों को पारित करने के लिए राज्य के वर्तमान और पूर्व विधायकों की सराहना की जानी चाहिए.

राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि अध्यात्म और शौर्य की धरती है. “कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट के नाम से ही यहां की वीरता की पहचान होती है.” उन्होंने कहा कि सेना में सेवा देने का जोश यहां के युवाओं में आज भी वैसा ही है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने विधायकों से आग्रह किया कि विकास और जनकल्याण के कार्यों को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाएं. समाज के वंचित वर्गों और युवा पीढ़ी के कल्याण के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि विधायक जनता और शासन के बीच की सबसे अहम कड़ी हैं और यदि वे सेवा-भाव से जनता की समस्याओं के समाधान में जुटे रहेंगे, तो जनता और जन-प्रतिनिधि के बीच विश्वास का बंधन अटूट रहेगा.

राष्ट्रपति ने कहा कि विधान सभाएं लोकतंत्र की आधारशिला हैं. उन्होंने कहा कि “बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि संसदीय प्रणाली में निरंतर उत्तरदायित्व सबसे बड़ा गुण है.” उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक विधान एप्लिकेशन (NeVA) के माध्यम से डिजिटल विधायी कार्यों की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है. राष्ट्रपति ने कहा कि राज्य की अनुपम प्राकृतिक संपदा और सौंदर्य का संरक्षण करते हुए ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि “राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ उत्तराखंड आने वाले वर्षों में स्वर्णिम विकास युग की ओर अग्रसर होगा”

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरवशाली समय है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का सम्पूर्ण जीवन संकल्प व संघर्षरत रहा है. निजी जीवन में लगातार संघर्ष किया हैं.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा…

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि यहां राष्ट्रपति का सम्बोधन हुआ. उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों के चलते विभिन्न है हमारे पड़ोसी चीन व नेपाल. गंगा व जमुना हमारी सभ्यता से जुड़ी हैं.

नेता प्रतिपक्ष नेता ने प्राकृतिक आपदा को सामने रखते हुए कहा कि हमें इन आपदाओं से निपटने के लिए समुचित प्रबंध करना होगा. उन्होंने उत्तराखंड के जल,जंगल व जमीन को बचाने के उपाय सुझाए. उन्होंने प्लेन्स रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा का विस्तार व सुदृढ़ करने पर बल दिया.

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This