Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को काफी समय बीत चुका है. स्थिति अभी भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है. काई बार शांति का प्रयास किया गया. लेकिन हर बार नतीजा कुछ नहीं निकला. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से वो काफी निराश है और उन्हें लगता है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध नहीं रोकना चाहते हैं.
व्लादिमीर पुतिन-डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर बात
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वे शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात करेंगे. इससे पहले, गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पुतिन के साथ फोन पर हुई बात के बाद यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में कोई प्रगति नहीं हुई.