ट्रंप की धमकियां ईरान के राष्ट्रीय हितों के लिए खुली शत्रुता, अमेरिका को छोड़नी होगी ये भाषा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका और ईरान के बीच लंबे समय से परमाणु समझौते को लेकर बातचीत जारी है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा था कि मैं चाहता हूं कि यह परमाणु समझौता इतना कड़ा हो कि हम निरीक्षकों के साथ अंदर जा सके, जो चाहे ले सकें और जो चाहें उड़ा सकें, लेकिन इसमें किसी की जान न जाए.

उन्‍होंने कहा कि हम एक लैब को उड़ा सकते हैं, लेकिन ये तभी हो सकता है जब उसमें कोई ना हो, बजाय इसके कि उस लैब में सभी हों और उसे उड़ा दिया जाए. बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति का ये बयान ईरान के परिदृश्य में दिया था. हालांकि ट्रंप के इस बयान पर ईरान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

अमेरिका को छोड़नी होगी धमकियों वाली भाषा

दरअसल, ईरान आधिकारी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में ट्रंप के इस बयान के ‘रेड लाइन’ बताया. साथ ही एजेंसी ने ये भी कहा कि इसके गंभीर परिणाम होंगे. ऐसे में यदि अमेरिका कूटनीतिक समाधान चाहता है तो उसे धमकियों की और प्रतिबंधों वाली भाषा छोड़नी होगी. इस तरह की धमकियां ईरान के राष्ट्रीय हितों के लिए खुली शत्रुता की तरह है.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पहले भी इस तरह की धमकियां दे चुके है कि अगर उनकी कूटनीति विफर रही तो वे ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर सकते हैं. यह दशकों से चले आ रहे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विवाद का हिस्सा रहा है.

सउदी ने भी ईरान को दी चेतावनी  

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हा‍लिया बयान में ये भी कहा था कि ईरान के साथ भविष्य में परमाणु समझौता संभव है. वहीं, इससे पहले सउदी अरब ने चेतावनी दी थी कि ईरान ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत को गंभीरता से लें, वरना इजरायल के साथ युद्ध को तैयार रहें. वहीं, अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने बुधवार को कहा था कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर हमला रोकने को कहा है, जिससे अमेरिकी प्रशासन को तेहरान के साथ नए परमाणु समझौते पर आगे बढ़ने के लिए और समय मिल सके.

समाधान के बहुत करीब

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने उनसे कहा कि अभी ऐसा करना अनुचित होगा क्योंकि हम समाधान के बहुत करीब हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने कहा कि ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत पर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है.

इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्‍तान के बीच कुटनीतिक सफलता का श्रेय लेना चाहते है डोनाल्‍ड ट्रंप, न्यूक्लियर वॉर को लेकर किया ये दावा  

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This