दमिश्क छोड़कर भागे सीरिया के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री! इजरायली हमले के वक्‍त तुर्की ने दी थी सलाह

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria Israel Attack: इजरायल ने हाल ही में दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय और सीरियाई सेना मुख्यालय पर हमला किया था. जिससे वहां की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में ही अब सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा और रक्षा मंत्री के परिवार सहित राजधानी दमिश्क छोड़कर भागने की खबर है. इसकी जानकारी अल मायादीन अखबार ने सरकारी सूत्रों के हवाले दिया है.

अल मायादीन अखबार ने दावा किया है कि अल शरा के दमिश्क छोड़ने की बात ऐसे वक्त में कही जा रही है, जब ड्रूज बहुल सुवेदा में फिर से सीरियाई सैनिकों ने मोर्चा संभाल लिया है. अखबार के मुताबिक, राष्‍ट्रपति अल शरा और उनका परिवार इदबीब की तरफ निकल गए हैं. दरअसल, सीरिया का इदबीब शहर तुर्की सीमा के करीब है. वहीं, रक्षा मंत्री इस वक्‍त कहां है उसके बारे  में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

तुर्की ने दी थी सलाह

रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जुलाई को जब इजराइल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय पर हमला किया था, तो उस वक्त तुर्की ने सीरियाई राष्‍ट्रपति को भवन छोड़ देने की सलाह दी थी. यह सलाह टारगेट किलिंग (घात लगाकर हमला) के मद्देनजर दी गई थी. कहा जा रहा है कि अहमद अल शरा इजराइल के रडार पर हैं. यहा तक के इजराइल के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने अल शरा को हमास कमांडर की तरह मारने की घोषणा भी की है.

टारगेट किलिंग में माहिर है इजरायल

बता दें कि इजरायल की सेना टारगेट किलिंग में माहिर है. ऐसे में उसने पिछले एक साल में हिजबुल्लाह, हमास के टॉप कमांडर समेत ईरान के एक दर्जन परमाणु वैज्ञानिक और कई बड़े अफसरों को मार गिराया है. मिडिल ईस्ट के अधिकांश देशों में मोसाद का मजबूत नेटवर्क है. और यही वजह है कि इजराइल के टारगेट किलिंग से सभी देश डरते हैं.

सीरिया के समर्थन में खुलकर उतरा तुर्की

इजरायल हमले के बाद तुर्की सीरिया के समर्थन में खुलकर सामने आया है. इस दौरान उसने सीरिया की एकता और अखंडता के लिए कुछ भी करने की बात कही है. वहीं, इजरायल को एक बिना लगाम वाला घोड़ा बताया है. बता दें कि तुर्की ने सीरिया को हथियार देने की भी पेशकश की है.

अल शरा के समर्थन में शुरू से ही तुर्की

तुर्की शुरू से ही सीरिया के राष्‍ट्रपति अल शरा के समर्थन में खड़ा है, दरअसल, अल शरा को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन का करीबी माना जाता है. हाल ही में एर्दोआन ने सीरियाई राष्ट्रपति को अमेरिकी टेरर लिस्ट से हटाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

इसे भी पढें:-“वर्ल्ड ऑर्डर” बदलने का खतरा, अमेरिका के बादशाहत खत्‍म होने का डर…भारत-चीन-रूस के त्रिपक्षीय संगठन से NATO-US तक मची हलचल

Latest News

‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ ने पूर्ण किए सेवा के दो वर्ष: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया सभी सहयोगियों का आभार

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ ने शुक्रवार को अपनी सेवा यात्रा के...

More Articles Like This