वाह रे पाकिस्तान! भूकंप से कराची जेल की दीवार में दरार, तोड़कर 200 कैदी हुए फरार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कराची शहर में आए भूकंप ने जहां आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है, वहीं यह आपदा कुछ कैदियों के लिए अवसर बन गई. दरअसल, यहां भूकंप के झटकों से मलीर जेल की दीवारों में दरारें पड़ गई, जिसे तोड़कर लगभग 200 कैदी फरार हो गए. अब इन कैदियों की तलाश की जा रही है.

जेल की दीवार तोड़ भागे कैदी

अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के वजह से मलीर जेल की दीवारों में दरारें आ गईं. सोमवार देर रात कई कैदी क्षतिग्रस्‍त संरचनाओं को तोड़कर भागने में सफल हो गए. कई खबरों के अनुसार, कैदियों ने जेल अधिकारियों से हथियार छीन लिए, जिसके बाद पुलिस और कैदियों बीच फायरिंग हुई और कई कैदी जेल से बाहर भाग गए. जेल के अधीक्षक अरशद हुसैन ने पुष्टि की कि गोलीबारी के दौरान एक कैदी जख्‍मी हो गया है. इस घटना के बाद इलाके में हालात बिगड़ गए हैं. गोलीबारी से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

भागे कैदियों को तलाश कर रही पुलिस

कराची की लांधी जेल भागे कैदियों की तलाश के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में चौकियां बनाई है और तलाश अभियान चला रही है. पुलिस ने कजाफी टाउन, शाह लतीफ और भैंस कॉलोनी समेत कई इलाकों से 20 से ज़्यादा भागे हुए कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. जेल के बाहर रेंजर्स को तैनात किया गया है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

भूकंप से दहला कराची

जानकारी के अनुसार, ये घटना कराची में 24 घंटे में दसवें भूकंप के झटके के साथ हुई, जिसकी तीव्रता 2.4 थी, जो रात 11:16 बजे लांधी, शेरपाओ और कायदाबाद जैसे इलाकों में आई. मौसम विभाग ने बताया कि किर्थर फॉल्ट लाइन के पास होने के कारण इस क्षेत्र में छोटे भूकंप आना आम बात है.

क्या बोले कारागार मंत्री?

सिंध के कारागार मंत्री अली हसन जरदारी ने मालिर जेल से कैदियों के भागने की घटना का संज्ञान लिया है.  उन्‍होंने आईजी जेल और डीआईजी जेल से रिपोर्ट मांगी और इलाके की घेराबंदी करने का निर्देश दिया. कारागार मंत्री ने कहा कि फरार कैदी को हर हाल में पकड़ा जाएगा तथा घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की पहचान की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- US: मेरे बच्चों ने तो उनको दादा बना दिया… उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नीे ने की PM मोदी की तारीफ

 

Latest News

08 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This