US: मेरे बच्चों ने तो उनको दादा बना दिया… उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नीे ने की PM मोदी की तारीफ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस की पत्‍नी उषा वेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्‍यक्तित्‍व और व्‍यवहार की खूब तारीफ की है. दरअसल, वॉशिंगटन डीसी में भारत-अमेरिका स्‍ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में बोलते हुए उषा वेंस ने अपने भारत दौरे की खुशनुमा यादें शेयर कीं और इस यात्रा को एक यादगार यात्रा बताया. इन दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी आवास के दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके बच्चे पीएम मोदी से मिलकर बहुत प्रभावित हुए.

बच्चों ने बना दिया दादा

पीएम मोदी ने उन्हें बहुत प्यार दिया और बच्चों ने तो उनको तुरंत अपने दादा की श्रेणी में रख दिया. उषा वेंस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर जाना उनके लिए व्यक्तिगत संबंधों को मज़बूत करने का एक अवसर था. उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच बहुत उपयोगी बातचीत हुई थी.

पीएम मोदी से मिलना वाकई बेहद खास: उषा वेंस

उषा वेंस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना वाकई बहुत खास था. मेरे बच्चों ने उन्हें देखा, वे पेरिस में नींद से परेशान थे और उन्होंने जब एक भारतीय व्यक्ति को देखा, जिसकी दाढ़ी और बाल सफ़ेद थे, तो उन्होंने तुरंत उन्हें दादा की श्रेणी में डाल दिया. मेरे बच्चे उनसे काफी प्रभावित हैं, वे उनसे बहुत प्यार करते हैं. उषा वेंस ने बताया कि किस तरह से पीएम मोदी ने उस दिन हमारे पांच साल के बच्चे को जन्मदिन का उपहार देकर उसके दिल में अपनी खास जगह बना ली। जब हम उनके घर गए, तो वे बस दौड़कर आए और वे उन्हें गले लगा रहे थे. प्रधानमंत्री बच्चों के प्रति बहुत दयालु और उदार थे.

हमारे जीवन की खास यात्रा रही

वेंस ने बताया कि जेडी और प्रधानमंत्री के बीच बहुत उपयोगी वार्ता हुई और हमारे लिए भी ये व्यक्तिगत संबधों को मज़बूत करने का एक अवसर प्राप्‍त हुआ. वास्‍तव में यह हमारे लिए जीवन भर की खास यात्रा थी. उन्‍होंने कहा कि मेरे बच्चे कभी भारत नहीं गए थे. जेडी खुद इस देश के बारे में बहुत कुछ जानते हुए बड़े हुए हैं. जेडी और मेरे लिए, मुझे लगता है कि यह इससे ज़्यादा खास नहीं हो सकता था. उषा वेंस ने कहा कि हमें उत्‍तर भारत के कुछ बेहतरीन स्‍थलों को देखने का मौका मिला है.

अगली यात्रा का इंतजार

उन्‍होंने आगे कहा कि हम अपनी अगली यात्रा का इंतज़ार कर रहे हैं और देश के उन हिस्सों में जाने की कोशिश कर रहे हैं जहां से मेरा परिवार आता है, एक से बेहतरीन एक चीज़ें थीं. अदभुत खाना और हमें मोर देखने का मौका मिला. सुबह ताजमहल देखना..उसी वक्त सूरज उग रहा था…पीछे नीला आसमान, सबकुछ अद्भुत था. बता दें कि अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस पत्‍नी उषा वेंस और बच्‍चों के साथ 21 अप्रैल को भारत दौरे पर पहुंचे थें. यहां उन्‍होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें :- जून एमपीसी में Repo Rate में 50 आधार अंक तक की कटौती कर सकता है आरबीआई: SBI Report

 

 

 

Latest News

09 September 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This