जापान में लगे भूकंप के तेज झटके, लोगों के बीच फैली दहशत, आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट!

Japan: जापान के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे देश के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत फैल गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र शिमाने प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में जमीन के भीतर था. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

ऊंची लहरें उठने या सुनामी का कोई खतरा नहीं

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भूकंप के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठने या सुनामी का कोई खतरा नहीं है. प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने को कहा है. जापान के रक्षा मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सैन्य विमानों को तैनात किया है. ये विमान प्रभावित इलाकों के ऊपर उड़ान भरकर यह पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई इमारत गिरी है या सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है.

भूकंप की सटीक तीव्रता को लेकर आंकड़ों में थोड़ा अंतर

शिमाने प्रांत के यासुगी शहर में झटके इतने तेज थे कि जापान के शिंदो स्केल पर इसकी तीव्रता 5 (ऊपरी स्तर) दर्ज की गई. इस तीव्रता में घरों के भीतर रखा फर्नीचर गिर सकता है और खिड़कियों के शीशे टूट सकते हैं. भूकंप की सटीक तीव्रता को लेकर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के आंकड़ों में थोड़ा अंतर देखा गया है. जापान एजेंसी JMA ने 6.2 तीव्रता दर्ज की. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 रही.

जापान में आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट

विशेषज्ञों का कहना है कि डेटा विश्लेषण के अलग-अलग तरीकों के कारण अक्सर शुरुआती आंकड़ों में ऐसा मामूली अंतर आ जाता है. जापान में आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों या दिनों में आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटके) आ सकते हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे भारी फर्नीचर से दूर रहें और आपातकालीन किट तैयार रखें.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप ने कहा- ‘अमेरिका की वेनेजुएला के साथ युद्ध की कोई मंशा नहीं’, जल्द चुनावों की संभावना से किया इनकार

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This

Exit mobile version