बांग्लादेश में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश में शुक्रवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 10 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भूकंप से बड़े पैमाने पर दहशत फैल गई और इमारतों को नुकसान पहुंचा. लोकल मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कई लोग हो गए हैं घायल (Earthquake in Bangladesh)

मरने वालों में ढाका के चार, नरसिंगडी के पांच और नारायणगंज के एक लोग शामिल हैं. द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में अरमानीटोला में एक बिल्डिंग की छत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इसी तरह, नरसिंगडी में भूकंप के झटके से पांच लोगों की मौत की खबर है. बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:38 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई. विभाग ने इसका केंद्र नरसिंगडी के माधबडी में बताया और इसे मध्यम तीव्रता का भूकंप बताया.

हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए लोग

ढाका, नरसिंगडी और गाजीपुर में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने पुष्टि की है कि 10 घायल लोगों को डीएमसीएच और 10 दूसरे लोगों को शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. भूकंप के दौरान ढाका यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स घबराहट में बिल्डिंग से कूदने के बाद बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से कुछ को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. नरसिंगडी में 45 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज हुआ, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में डीएमसीएच में भेजा गया, जबकि अन्य 10 का इलाज नरसिंगडी के 100 बेड वाले अस्पताल में किया गया.

सभी इमारतों में आ गई हैं दरारें

गाजीपुर के श्रीपुर इलाके में भूकंप आने पर मल्टी-स्टोरी डेनिमेक्स गारमेंट फैक्ट्री से बाहर निकलते समय मची भगदड़ में 150 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. ढाका से मिली रिपोर्ट्स से पता चला है कि राजधानी की सभी इमारतों में छोटी-छोटी दरारें आ गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अनुभव पहले कभी महसूस किए गए किसी भी झटके जैसा नहीं था. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें उनके घरों में टूटी दीवारें, खराब फर्श और फर्नीचर बिखरे हुए दिख रहे थे.

ये भी पढ़ें- जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी के स्‍वागत में भारतीय समुदाय ने गाया ‘गंगा मैया’ का गीत, प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में किया ये पोस्ट

Latest News

‘आप मुझे फासीवादी कहें कोई आपत्ति नहीं’ ट्रंप के जवाब से हैरान रह गए ममदानी, जानें क्या है मामला?

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों...

More Articles Like This

Exit mobile version