Earthquake in Japan: जापान में शनिवार की देर रात भूकंप के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 50 किमी की गहराई में था. NCS ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि “भूकंप की तीव्रता 6.0 था, जबकि गहराई 50 Km थी. जापान के पूर्वी तट के पास था.
अत्यंत सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में है जापान
दरअसल, जापान एक अत्यंत सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में है. यह प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ नामक ज्वालामुखीय क्षेत्र पर मौजूद है. जापान के पास दुनिया का सबसे सघन भूकंपीय नेटवर्क है, जिसके कारण वे कई भूकंपों को रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं.
भूकंप के कारण आती है सुनामी
द्वीप समूह में लगातार कम तीव्रता के झटके और कभी-कभार ज्वालामुखी गतिविधियां महसूस होती रहती हैं. विनाशकारी भूकंप, जिनके कारण अक्सर सुनामी आती है, इस क्षेत्र में हर सदी में कई बार आते हैं. हाल के कुछ प्रमुख भूकंपों में 2024 का नोटो भूकंप, 2011 का तोहोकू भूकंप और सुनामी, 2004 का चूएत्सु भूकंप और 1995 का ग्रेट हनशिन भूकंप शामिल हैं.
इसे भी पढें:- नेपाल में भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी जीप, छह लोगों की मौत, छह घायल