भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा फिलीपींस, 7.6 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट जारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in Philippines: फिलीपींस में भूकंप के झटके थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार सुबह मिंडानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल प्रांत में धरती एक बार फिर डोली, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई.

सुनामी का अलर्ट जारी (Earthquake in Philippines)

भीषण भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही लोगों को तटीय इलाकों से दूर और ऊंचे स्थान पर जाने का आग्रह किया गया है. फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप मनय शहर से करीब 20 किलोमीटर और 10 किलोमीटर गहराई में आया. भूकंप के दौरान की कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इसके बाद देश के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी जारी कर दी गई. मौसम विभाग ने आशंका जताई कि भूकंप के परिणामस्वरूप स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 43 मिनट 54 सेकेंड (स्थानीय समय) तक सुनामी दस्तक दे सकती है.

सुनामी की लहरें घंटों तक जारी रह सकती हैं

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने चेतावनी दी, “सुनामी की लहरें घंटों तक जारी रह सकती हैं. डेटाबेस के आधार पर सामान्य ज्वार से एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है और खाड़ियों और जलडमरूमध्य में ये लहरें और भी ऊंची हो सकती हैं.” प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में फिलीपींस के तटों पर सामान्य ज्वार से 3 मीटर ऊंची खतरनाक लहरें उठने की संभावना है. फिलहाल, भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इस कारण से फिलीपींस में आता है भूकंप

प्रशांत ‘रिंग ऑफ फायर’ के साथ स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. शुक्रवार को करीब दो हफ्ते में तीसरी बार धरती कांपी. इससे पहले 7 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसकी गहराई 80 किलोमीटर थी. इसके अलावा 30 सितंबर को आए भूकंप ने फिलीपींस में भारी तबाही मचाई थी. इसमें 72 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 300 लोग घायल हो गए थे. भूकंप की इस घटना में 170,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए. इस दिन 600 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे.

ये भी पढ़ें- गाजा पीस प्लान को लेकर पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री को दी बधाई, नेतन्याहू ने भी किया धन्‍यवाद

Latest News

कफ सिरप से बच्चों की हुई मौत की नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज!

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की हुई मौत की जांच...

More Articles Like This