United States: एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI ने अपनी डेटा एनोटेशन टीम में छंटनी की है. 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह जानकारी कर्मचारियों को ईमेल के जरिए मिली तो वो अवाक रह गए. बताया गया कि कंपनी अपनी जनरलिस्ट AI ट्यूटर टीम को डाउनसाइज कर रही है. जिन लोगों को लेऑफ किया गया, उन्हें बताया गया कि उनका पेमेंट या तो कॉन्ट्रैक्ट के एंड तक या फिर 30 नवम्बर तक मिलेगा. जिस दिन नोटिस दिया गया, उसी दिन उनका कंपनी सिस्टम्स से एक्सेस भी खत्म कर दिया गया.
जनरल AI ट्यूटर रोल्स पर कम करेंगे फोकस
xAI कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल ईमेल में लिखा था कि ‘हमने अपनी ह्यूमन डेटा एफर्ट्स का पूरा रिव्यू करने के बाद ये डिसाइड किया है कि हम स्पेशलिस्ट AI ट्यूटर्स की टीम को तेजी से एक्सपैंड और प्रायोरिटाइज करेंगे, जबकि जनरल AI ट्यूटर रोल्स पर फोकस कम करेंगे. ये रणनीतिक बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसी शिफ्ट के तहत अब हमें ज्यादातर जनरलिस्ट AI ट्यूटर पोजीशन्स की जरूरत नहीं है और आपका एम्प्लॉयमेंट xAI के साथ खत्म हो जाएगा.’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया था अनाउंस
ये लेऑफ उस समय आया जब xAI ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनाउंस किया था कि वह हायरिंग कर रही है और अपनी स्पेशलिस्ट एआई ट्यूटर टीम को ’10X’ बढ़ाने की प्लानिंग है. लेऑफ से पहले डेटा एनोटेटर्स के लिए मेन स्लैक चैनल में 1,500 से ज्यादा मेंबर्स थे. लेकिन उसी शाम के स्क्रीनशॉट्स में दिखा कि ये नंबर घटकर सिर्फ 1,000 के करीब रह गया और रिपोर्टिंग पीरियड में लगातार कम होता गया.
उन्हें वन-ऑन-वन मीटिंग्स में बुलाया गया…
लेऑफ नोटिसेस कुछ सीनियर कर्मचारियों, जिनमें टीम हेड भी शामिल थे, के स्लैक अकाउंट्स डीएक्टिवेट होने के कुछ ही समय बाद भेजे गए. आने वाले दिनों में वर्कर्स ने बताया कि उन्हें वन-ऑन-वन मीटिंग्स में बुलाया गया जहां उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी और प्रोजेक्ट्स को रिव्यू किया गया और उनसे कहा गया कि वे उन साथियों के नाम हाइलाइट करें जिन्हें वे रिकॉग्निशन डिजर्व करते हैं.
इसे भी पढ़ें. अमेरिका संग भारत की होगी बड़ी डील, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समंदर में बढ़ाएंगे…