Elon Musk : एक तरफ अमेरिका की कार्रवाई की वजह से वेनेजुएला में बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ डिनर पर गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ बीती रात का डिनर किया.
बता दें कि एलन मस्क ने खुद डिनर की तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा कि “कल रात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ शानदार डिनर किया, 2026 बहुत ही शानदार होने वाला है.”
मादुरो और एलन मस्क की पुरानी दुश्मनी
सबसे दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क और वेनेजुएला के प्रमुख नेता निकोलस मादुरो की पुरानी दुश्मनी है और मस्क, ट्रंप के साथ ऐसे समय में डिनर कर रहे हैं, जब ट्रंप ने मादुरो पर अटैकिंग रुख अपनाया हुआ है. इसके साथ ही जब मादुरो की गिरफ्तारी हुई थी, तब भी एलन मस्क ने ट्रंप को बधाई दी थी.
मस्क ने ट्रंप को दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि “अमेरिका सेना ने गुप्त अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है.” उनके इस बयान के बाद एलन मस्क ने खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “बधाई हो राष्ट्रपति ट्रंप, ये पूरी दुनिया के लिए एक जीत है. उन्होंने ये भी कहा कि हर जगह मौजूद दुष्ट तानाशाहों के लिए एक स्पष्ट संदेश है. वेनेजुएला समृद्धि और खुशहाली की हकदार है.”
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद मस्क का बड़ा ऐलान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मादुरो की गिरफ्तारी के बाद मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने वेनेजुएला के नागरिकों को एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट देने का भी ऐलान किया था. इसके साथ् ही मादुरो ने मस्क को अपना कट्टर दुश्मन बताया और साथ ही वेनेजुएला में एक्स पर बैन लगाया था. मस्क भी मादुरो को तानाशाह बताते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- फैक्ट्रियां बंद, नौकरियां गईं, सरकार से बेलआउट की मांग…,बर्बाद होने की कगार पर पाकिस्तान का टेक्सटाइल सेक्टर

