Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ही टेस्ला के सीईओं ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने की घोषणा की है. साथ ही ये भी कहा है कि उनकी पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों का खुलासा करना होगी.
एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि ‘ यदि ट्रंप जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक नहीं करते, तो लोग उन पर भरोसा कैसे करें?’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ‘अब कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई? देखिए, फिर से कोई गिरफ्तार नहीं हुआ का समय है.’ इसके साथ ही उन्होंने एक फोटों भी साझा किया है, जिसमें लिखा है ‘आधिकारिक जेफरी एपस्टीन पीडोफाइल गिरफ्तारी काउंटर’ यानी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कौन थे जेफरी एपस्टीन?
बता दें कि जेफरी एपस्टीन एक अमीर फाइनेंसर थे, जिनकी फिलहाल में मृत्यू हो चुकी है. जेफरी एपस्टीन पर कम उम्र की लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के गंभीर आरोप थे, जिसके कारण वो न्यूयॉर्क की जेल में थें, लेकिन 2019 में मुकदमा के दौरान जेल में ही वो मृत पाए गए थे, हालांकि उनकी मौत को लेकर अब भी संदेह और साजिश की थ्योरी चलती रहती हैं.
‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा
वहीं, मस्क ने अमेरिका की मौजूदा दो-दलीय राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि अब एक नया विकल्प जरूरी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि जब देश को भ्रष्टाचार और खर्च से तबाह किया जा रहा हो, तो यह एक पार्टी की तानाशाही बन जाती है, लोकतंत्र नहीं. अमेरिका (मस्क की राजनीतिक पार्टी) आज इसीलिए बनाई गई है, जिससे आपको फिर से आजादी मिल सके.’
ट्रंप ने मस्क पर किया पलटवार
हालांकि मस्क के इस टिप्पणी से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर प्रतिक्रिया किया था कि ‘अमेरिका में तीसरी पार्टियों का कोई भविष्य नहीं होता. ये सिर्फ गड़बड़ी और अराजकता फैलाने के लिए होती हैं. हमारे पास वैसे ही काफी गड़बड़ी है जो वामपंथियों ने फैलाई है.’
इसे भी पढें:- UN में तालिबान के खिलाफ लाए गए प्रस्तावों पर मतदान से भारत ने बनाई दूरी, 193 देशों के सामने खुलकर कही ये बात