UP: पौधरोपण महा अभियान का शुभारंभ करने अयोध्या पहुंचे CM योगी, कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अयोध्या: पौधरोपण अभियान अपनी मां के नाम कृतज्ञता ज्ञापित करने का मौका देता है. इसलिए इसे एक पेड़ मां के नाम अभियान नाम दिया गया है. आज के दिन पौधरोपण कर इनकी सुरक्षा के लिए और संरक्षण के लिए काम करें। यह बातें बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सोलर सिटी के पास दशरथ पथ पर जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

सीएम योगी ने किया हनुमानगढ़ी और श्री रामलला के दर्शन-पूजन

पौधरोपण महा अभियान का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान सीएम ने पहले संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की. इसके बाद सीएम योगी ने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती की और सीएम ने दर्शन-पूजन के उपरांत निकलते समय आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया. वहीं मंदिर परिसर की परिक्रमा कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और राम दरबार में भी दर्शन पूजन किए.

सीएम योगी ने अपने दौरे की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर से की. उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना की. यहां से निकल कर मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दर्शन किए. उन्होंने श्रीरामलला की आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की इसके साथ ही उन्होंने राम दरबार में भी दर्शन पूजन किए. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली. राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं से अवगत कराया.

इससे पहले मुख्यमंत्री के अयोध्या आगमन पर महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया.

Latest News

Azamgarh: सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना, बोले- ‘यूपी में वन, खनन, पेशेवर माफिया के द्वारा…’

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में समाज विरोधी व राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि समाज...

More Articles Like This

Exit mobile version