चीन की यह मिसाइल दुनिया में ला सकती है प्रलय, परमाणु बम से 200 गुना ज़्यादा शक्तिशाली

F-5C Missile : हाल के दिनों में चीन ने भव्य विक्ट्री परेड का आयोजन किया था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. इस परेड की मदद से चीन ने अंतरराष्ट्रीय ताकत का प्रदर्शन भी किया. इस अवसर पर चीनी राष्‍ट्रपति ने रूस के व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ मंच साझा किया.

जानकारी देते हुए बता दें कि चीन के इस परेड में हाइपरसोनिक मिसाइलें, लेजर हथियार और पानी के नीचे चलने वाले ड्रोन जैसा अत्याधुनिक हथियार भी शामिल था. ऐसे में यह नजारा चीन की तकनीकी प्रगति को दर्शाने के साथ उसकी सुरक्षा नीतियों का भी संकेत दे रहा है. इस दौरान चीन का प्रदर्शन अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए सीधा संदेश है कि चीन अब वैश्विक शक्ति संतुलन का अहम हिस्सा है.

Intercontinental Strategic परमाणु मिसाइल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीन के इस परेड में चीन की F-5C लिक्विड फ्यूल वाली Intercontinental Strategic परमाणु मिसाइल सबसे अधिक चर्चा का केंद्र रही. ऐसे में चीन ने दावा किया है कि यह मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में जाकर हमला कर सकती है. मीडिया रिपार्ट के मुताबिक बताया गया कि ये द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर गिराए गए परमाणु बम से 200 गुना ज़्यादा शक्तिशाली है और यह बहुत कम समय में लॉन्‍च किया जा सकता है.

दुनिया की सामरिक मिसाइलों में से एक

इस मामले को लेकर चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि इस मिसाइल को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि उन्‍हें तीन हिस्सों में बांटकर अलग-अलग वाहनों में ले जाया जा सकता है. इस दौरान इससे परिवहन आसान होने के साथ किसी भी स्थिति में तैनात किया जा सकता है. इस मिसाइल की यह विशेषता F-5C को दुनिया की सबसे खतरनाक सामरिक मिसाइलों में से एक बनाती है.

इस मिसाइल की खासियत

ऐसे में अगर इस मिसाइल की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें मुख्य रूप से 6 ऐसी चीजें हैं, जो इसे सभी मिसाइलों से अलग और बेहद ही खतरनाक बनाती हैं.

  • F-5C मिसाइल की रेंज 20,000 किलोमीटर है.
  • F-5C मिसाइल सीरीज पर आधारित है, जो इसे अलग-अलग तरीकों से लॉन्च करने में सक्षम बनाती है.
  • F-5C मिसाइल  MIRV को ले जा सकती है, जो पारंपरिक या परमाणु पेलोड से लैस हो सकते हैं.
  • F-5C मिसाइल में स्टारलाइट गाइडेंस समेत बेहद सटीक नेविगेशन सिस्टम मौजूद है, जो इसे बेहद घातक हथियार बनाता है.
  • F-5C मिसाइल कम समय में लॉन्च की जा सकती है.

इन विशेषताओं से यह स्‍पष्‍ट होता है कि F-5C केवल एक हथियार नहीं, बल्कि चीन की सामरिक शक्ति का प्रतीक है.

यह परेड चीन की नीति को करती है उजागर

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीन की इस परेड ने वैश्विक सुरक्षा विशेषज्ञों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्‍योंकि हाइपरसोनिक मिसाइलें और F-5C जैसी सामरिक क्षमताओं के साथ पूरी दुनिया में शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकती हैं. इस मामचले को लेकर का कहना है कि यह परेड चीन की उस नीति को उजागर करती है, जिसमें वह बाहरी खतरों का सामना करने के लिए लगातार नई तकनीक विकसित कर रहा है और वैश्विक स्तर पर भी निर्णायक भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें :- पीएम मोदी के मां को अपशब्द कहने पर भड़के सीएम योगी, कहा- ‘मां का अपमान नही सहेंगे’

Latest News

टैक्स कटौती से भारतीय सेना को बड़ा फायदा, हथियार और मिलिट्री एयरक्राफ्ट…

GST Council : जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में...

More Articles Like This

Exit mobile version