Mountaineer Klara Kolouchova Death: पर्वतारोहियों के बीच हत्या पर्वत के नाम से प्रसिद्ध नंगा पर्वत ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है. प्रसिद्ध चेक पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा (46) की नंगा पर्वत की चढ़ाई के दौरान मौत हो गई है. शुक्रवार को अल्पाइन क्लब के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक गैस सिलेंडर के फट जाने से यह दुर्घटना हुई है.
पाकिस्तान में है नंगा पर्वत
पाकिस्तान में नंगा पर्वत 8 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की 14 चोटियों में से एक है. जानकारी के अनुसार, क्लारा कोलोचोवा गुरुवार तड़के लगभग 4 बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमर इलाके में हादसे का शिकार हुईं. बताया जा रहा है कि 8,125 मीटर ऊंची चोटी के बुनार बेस कैंप के पास कैंप-1 और कैंप -2 के बीच क्लारा ऊंचाई से गिर गई थीं.
इसे कहते हैं ‘हत्यारा पर्वत’
नंगा पर्वत को हत्यारा पर्वत भी कहते हैं. इस पर्वत पर पर्वतारोहण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. ‘अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान’ के उपाध्यक्ष करार हैदरी ने बताया कि माहिर पर्वतारोही क्लारा माउंट एवरेस्ट और K2 जैसे पर्वतों की चढ़ाई करने वाली पहली चेक महिला थीं. वह 15 जून को पाकिस्तान पहुंची थीं और उनके साथ उनके पति सहित टीम के 5 सदस्य भी मौजूद थे.
चेक पर्वतारोही के शव की तलाश जारी
हैदरी ने ‘व्हट्सएप’ पर एक मैसेज में कहा कि कैंप 1 और कैंप 2 के बीच ऊंचाई से उनके गिर जाने के बाद अधिकारियों और बचाव दलों को तुरंत सतर्क कर दिया गया है. बचाव दल को मौके पर भेज दिया गया है. चेक पर्वतारोही का शव बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
अब तक इतने पर्वतारोहियों की मौत
नंगा पर्वत दुनिया का 9वां सबसे ऊंचा पर्वत है. इस चोटी पर 1953 में पहली बार कोई पर्वतारोही सफलतापूर्वक चढ़ा था। इस पर्वत पर चढ़ने की कोशिश करते हुए अब तक 95 से अधिक पर्वतारोहियों की जान जा चुकी है. नंगा पर्वत की चढ़ाई बेहद कठिन मानी जाती है. नंगा पर्वत पर गर्मियों के मौसम की यह पहला हादसा है. कहा जाता है कि यहां चढ़ने वाले 5 में से एक पर्वतारोही की मौत हो जाती है. गर्मियों में पर्वतारोहण का मौसम जून से लेकर अगस्त के अंत तक चलता है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान का बड़ा दावा, अफगान बॉर्डर पर 30 घुसपैठियों को किया ढेर