ईरान के धर्म गुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया फतवा, दुनिया के मुसलमानों से की ये अपील

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Fatwa Against Trump and Netanyahu: ईरान और इजरायल के बीच संघंर्ष भलें ही थम गया है, लेकिन दोनों के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है. इसी बीच खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ईरान से फतवा जारी किया गया है. इस दौरान दोनों नेताओं को अल्‍लाह का दुश्‍मन बताया गया है. इसके साथ ही दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने की भी अपील की.

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ यह फतवा ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु अयातुल्ला नासेर मकारेम शिराजी ने जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि “कोई व्यक्ति या शासन जो नेता या मरजा को धमकी देता है, उसे मोहरेब माना जाता है.” मोहरेब वह व्यक्ति होता है जो ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ता है. ऐसे में लोगों को ईरान के कानून के अनुसार फांसी की सजा, सूली पर चढ़ाए जाने, अंग काटने या फिर निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.

फतवे में क्या-क्या कहा गया

फतवे में यह भी कहा गया है कि “यदि कोई मुसलमान या फिर इस्लामी राज्य इन दुश्मनों को समर्थन दिया तो इसको हराम माना जाएगा. दुनियाभर के मुसलमानों के लिए जरूरी है कि वो इन दुश्मनों को इनके शब्दों पर पछतावा करवाएं. कोई मुसलमान मुस्लिम कर्तव्य का पालन करता है और किसी तरह की कठिनाई या फिर नुकसान उठाना पड़ता है, तो उसे ईश्वर की राह में योद्धा के रूप में जाना जाएगा.’’

ईरान को ट्रंप और नेतन्याहू की चेतावनी

दरअसल, इजरायल-ईरान युद्ध के थमने के बाद भी बार बार अमेरिका की ओर से ईरान को चेतावनी दी जा रही है. हाल ही अमेरिका ने कहा था कि यदि ईरान फिर से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश करता है, तो अमेरिका उसके ऊपर बड़े हमले करेगा. यही बात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कही थी.

इसे भी जानें

आपको बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच जंग की शुरुआत 13 जून को हुई थी. इस दौरान इजरायल ने ईरान के कई परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया था. इसी बीच अमेरिका ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी और जंग थम गई.

इसे भी पढें:-Idaho: अमेरिका के इडाहो में अग्निशमनकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत

Latest News

16 August 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This