ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति अर्जेंटीना में लेना चाहते थे शरण, 33 पन्नों का लिखा पत्र

Must Read

Former Brazilian President : ब्राजील की पुलिस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अर्जेंटीना भागकर राष्ट्रपति जेवियर माइली से राजनीतिक शरण मांगने वाले थे. जानकारी देते हुए बता दें कि ब्राजील में तख्तापलट के आरोपों में फंसे बोलसोनारो ने इसकी पूरी योजना भी बना ली थी. ऐसे में ब्राजील पुलिस का कहना है कि उन्‍हें यह जानकारी उनके फोन से प्राप्त मैसेज और वॉयस रिकॉर्डिंग्स की जांच करने के बाद पता चला है.

आवास व कार्यालय पर छापेमारी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी, 2024 को बोलसोनारो ने अर्जेंटीना सरकार को राजनीतिक शरण के लिए एक औपचारिक अनुरोध का मसौदा तैयार किया था. इस दौरान ब्राजील में उनके खिलाफ तख्‍तापलट की साजिश की जांच तेज हो गई थी उस समय यह कदम उठाया गया और उसके बाद उनके आवास व कार्यालय पर छापेमारी हुई थी.

राष्ट्रपति माइली को 33 पन्नों का पत्र

जानकारी के मुताबिक, बोलसोनारो ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माइली को संबोधित 33 पन्नों के पत्र में लिखा कि “मैं, जेयर मेसियस बोलसोनारो, महामहिम से अर्जेंटीना गणराज्य में राजनीतिक शरण का अनुरोध करता हूं, क्योंकि मेरा राजनीतिक उत्पीड़न हो रहा है और मुझे जान का खतरा है.”

बन सकता है एक नया आपराधिक मुकदमा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भी खबर सामने आयी है कि बोलसोनारो और उनके बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो पर न्याय में बाधा डालने के आरोप भी लगाए गए हैं, जो कि उनके मौजूदा मुकदमों से जुड़े हैं. बता दें कि यह उनके लिए एक और आपराधिक मुकदमा बन सकता है.

बोलसोनारो ने हंगरी के दूतावास में बिताई दो रातें

बता दें कि 12 फरवरी को बोलसोनारो ने ब्रासीलिया स्थित हंगरी के दूतावास में दो रातें बिताईं, इसके बाद उनकी अटकलें और तेज हो गईं. इससे वह गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी देते हुए बता दें कि फिलहाल उन्होंने अब तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.

इसे भी पढ़ें :- B Sudershan Reddy ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी रहे मौजूद

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This