भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच G-7 देशों ने की संयम बरतने की अपील, जंग के बजाए बातचीत पर दिया जोर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

G-7 Countries: भारत और पाकिस्‍तान के बीच लगातार हालात बिगड़ते जा रहे है. पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना भी करारा जवाब दे रही है. इस समय दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल बना हुआ है. ऐसे में भी जी-7 (‘ग्रुप ऑफ सेवन’) देशों ने भारत और पाकिस्तान से अधिक से अधिक संयम बरतने का आग्रह किया है. इसके साथ ही सैन्‍य संघर्ष को बातचीत के माध्‍यम से कम करने का भी आह्वान किया है.

जी-7 देशों द्वारा यह आह्वान ऐसे समय में किया गया है कि जब परमाणु हथियारों से लैस भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ता जा रहा है. समूह ने कहा है कि वो दोनों देशों के बीच की हर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और एक त्वरित एवं स्थायी कूटनीतिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करता है.

जी-7 देशों ने की पहलगाम हमले की निंदा

समूह के विदेश मंत्रियों ने अपने एक बयान में कहा है कि सैन्य तनाव का लगातार बढ़ना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा कि ‘‘जी-7 के सदस्यों देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत एवं पाकिस्तान दोनों से अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील करते हैं.’’

साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि वो दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं. ऐसे में हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं तथा भारत एवं पाकिस्तान से शांतिपूर्ण समाधान के लिए सीधी बातचीत का आग्रह करते हैं.

इसे भी पढें:-‘जब आप गड्ढे में हों, तो…’, अमेरिका ने पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ को दी नसीहत, भारतीय सेना की तारीफ में कही ये बात

Latest News

‘जल्द हो सकता है अगला युद्ध, इस बार अकेला नहीं होगा दुश्मन देश…’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने दी चेतावनी

 Operation Sindoor: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आने वाले समय में खतरनाक युद्ध की चेतावनी दी है, हालांकि...

More Articles Like This