इजरायली हमलों में 91 फिलीस्तीनियों की मौत, इनमें प्रमुख डॉक्टर के परिवार के सदस्य भी शामिल

Must Read

Gaza: इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. इजरायली हवाई और जमीनी हमलों में एक ही दिन में 91 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के प्रमुख डॉक्टर मोहम्मद अबू सालमिया के परिवार के सदस्य भी मारे गए हैं. हमास ने इन हमलों की निंदा की है.

घरों, आश्रयों, विस्थापितों और नागरिकों की ट्रक यात्रा पर किए गए हमले

हजारों लोग उत्तर गाजा सिटी से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हमला हुआ. शनिवार को घरों, आश्रयों, विस्थापितों के तंबुओं और नागरिकों की ट्रक यात्रा पर हमले किए गए थे. कम से कम 76 लोग इन हमलों में मारे गए. डॉक्टर मोहम्मद अबू सालमिया के भाई, भाभी और उनके बच्चे अपने घर पर हमला होने से मारे गए. हमास ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह डॉक्टरों को शहर छोड़ने के लिए एक खूनी संदेश है.

हमलों के कारण लगभग 4.5 लाख लोग हो चुके हैं विस्थापित

इजरायली सेना ने गाजा सिटी में कई टावर ब्लॉक भी ध्वस्त किए हैं. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोग लगातार बमबारी और तोपखाने की गोलाबारी से भाग रहे हैं. घायल या फंसे हुए नागरिकों तक बचावकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. फिलीस्तीनी सिविल डिफेंस के अनुसार, अगस्त से गाजा सिटी पर हमलों के कारण लगभग 4.5 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. विस्थापित लोग सड़कों पर तंबू लगाकर रह रहे हैं, जहां पानी, बिजली और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

स्वास्थ्य, स्वच्छता और पानी तक पहुंच मुश्किल

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने कहा कि स्थिति बेहद कठिन है और स्वास्थ्य, स्वच्छता और पानी तक पहुंच मुश्किल है. इसी बीच तेल अवीव में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधकों की रिहाई के लिए हमास से समझौता करने का दबाव डाला. प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी इजरायल पर दबाव डालने की मांग की.

इजरायली सरकार पर असर नहीं डाल पाए हैं  यह प्रदर्शन

यह प्रदर्शन अभी तक इजरायली सरकार पर असर नहीं डाल पाए हैं. नेतन्याहू की दाहिनी-सीधी गठबंधन के सदस्य इसे इजरायल के दुश्मनों को फायदा पहुंचाने वाला बता रहे हैं. बंधकों के परिवार का कहना है कि गाजा में जारी इजरायली सैन्य कार्रवाई उनके प्रियजनों के लिए मौत का कारण बन सकती है.

इसे भी पढ़ें. भारतीय ऑटो ड्राइवर को फ्रेंच बोलता देख अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर हुआ हैरान! जानें दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This