आज इजरायल-थाईलैंड के 8 बंधकों को छोड़ेगा हमास, बदले में 110 फिलिस्तीनी कैदियों की होगी रिहाई

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza Ceasefire: हाल ही में हमास और इजराइल के बीच गाजा में सीजफायर लागू होने के बाद से बंधकों की रिहाई का सिलसिला जारी है. गुरुवार यानी आज हमास तीन इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. इन बंधकों के साथ ही पांच थाईलैंड के बंधक भी रिहा होंगे. वहीं इसके बदले में इजरायल को 110 फिलिस्‍तीनी कैदियों को छोड़ना होगा. बता दें कि हमास और इजराइल सौदे के पहले चरण में ये तीसरी बार है, जब कैदियों की अदला-बदली की जा रही है.

ये बंधक होंगे रिहा

आज हमास इजरायल और थाईलैंड के कुल 8 बंधकों की रिहाई करेगा. बदले में इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद करेगा. इजरायली बंधकों में दो महिलाएं अर्बेल येहूद (29) और अगम बर्गर (19) और एक पुरुष गादी मोजेस (80) शामिल हैं. इसकी जानकारी विद्रोही समूह की ओर से दी गई है. वहीं अधिकारियों ने रिहा किये जाने वाले थाइलैंड के नागरिकों के नाम नहीं बताया है. ये बंधक हमास की सैन्य विंग अल-कस्साम ब्रिगेड के पास हैं. इन सभी को 7 अक्‍टूबर 2023 के हमले में बंधक बनाया गया था.

बदले में छोड़ने होंगे 100 से अधिक फलिस्तीनी

हमास द्वारा 8 कैदियों के रिहा किए जाने पर इजरायल 110 फलिस्तिीनी कैदियों को आजाद करेगा. इजरायली जेलों से रिहा होने वाले कैदियों में से 32 ऐसे कैदी हैं, जिन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. 48 को लंबी जेल की सजा और 32 बच्चे शामिल हैं. हमास ने करीब 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया था. जिनमें से 105 बंधकों को नवंबर 2023 में हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत छोड़ दिया गया है. वहीं 8 बंधकों को इजरायली सेना ने रेस्क्यू किया है. इस समझौते के तहत हमास पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा.

युद्ध विराम का 11वां दिन

बता दें कि 19 जनवरी को हमास और इजरायल के बीच गाजा में युद्धविराम लागू हुआ. आज सीजफायर का 11वां दिन है. यह रिहाई युद्ध विराम समझौता का ही हिस्सा है. इसके तहत फिलस्तीनी क्षेत्र में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों और इजरायल द्वारा पकड़े सैकड़ों फिलस्तीनी कैदियों को आजाद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- US: दुनिया जिसे कहती है नर्क… उस जेल में रहेंगे आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रवासी, राष्ट्रपति ट्रंप का निर्देश

 

Latest News

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर PM मोदी बोले- आतंकवाद मानवता के लिए…, करेंगे निर्णायक कार्रवाई

Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शनिवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version