गाजा में इजरायल ने फिर बरपाया कहर, ताजा हमले में 14 की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: गाजा पट्टी में इजरायल की सेना ने एक बार फिर बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि  गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत पर यह हमला किया गया. इस हमले में 14 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे.

शनिवार को सहायता केंद्र पर हुई थी गोलीबारी

इससे पहले गाजा में शनिवार को एक सहायता केंद्र पर हमला हुआ था, जहां भोजन लेने गए लोगों पर फायरिंग किया गया. भोजन लेने के लिए सहायता केंद्र जाते समय कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्‍मी हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना ने इजरायल समर्थित संस्था द्वारा संचालित सहायता स्थल से लगभग एक किमी यानी 1,000 गज दूर भीड़ पर फायरिंग की. सेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि उसे ‘‘मानवीय सहायता वितरण स्थल के अंदर इजरायली सेना की गोलीबारी से हुई हानि के बारे में जानकारी नहीं है.’’

ये भी पढ़ें :- 

Latest News

WhatsApp, Insta और Facebook चलाने के लिए भी अब देने होंगे पैसे? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी में Meta

Meta Premium Subscription: इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल आजकल लगभग सभी लोग ही करते है, जिसके लिए यूजर्स...

More Articles Like This

Exit mobile version