जर्मनी में आग से बचने के लिए अपार्टमेंट से कूदा भारतीय छात्र, इलाज के दौरान मौत

Germany Indian Student Death : जर्मनी के बर्लिन में नए साल के जश्न के दौरान एक बिल्डिंग में आग लग गई. ऐसे में अपार्टमेंट में लगी आग से बचने के लिए भारतीय छात्र ने बाहर छलांग लगा दी. लेकिन बताया जा रहा है कि जान बचाने की कोशिश नाकाम रही और ऊंचाई अधिक होने की वजह से तेलंगाना के 25 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतक की पहचान थोकला ऋतिक रेड्डी के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप फॉर एप्लाइड साइंसेज में MS कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुधवार रात को हुई जब नए साल के जश्न के दौरान छात्र के अपार्टमेंट में आग लग गई. इसके साथ ही आग की लपटों और धुएं में फंसने के बाद अपनी जान बचाने के लिए, रेड्डी बाहर कूद गए, इसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चोटों के कारण उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद सदमे में रेड्डी का परिवार

इसके साथ ही जंगांव जिले के मलकापुर गांव के रहने वाले रेड्डी ने तेलंगाना के हनमकोंडा जिले के एक प्राइवेट कॉलेज से BTech किया था. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जून 2023 में वह अपनी MS की डिग्री के लिए जर्मनी के मैगडेबर्ग चले गए थे. बता दें कि इस घटना के बाद रेड्डी का परिवार सदमे में है.

दशहरा के दौरान भारत लौटने का प्लान

जानकारी के मुताबिक, रेड्डी ने दशहरा के दौरान भारत लौटने का प्लान टाल दिया था और इसके बजाय, वह जनवरी के दूसरे हफ्ते में संक्रांति के दौरान आने की योजना बना रहे थे. इसके साथ ही रेड्डी के परिवार ने विदेश मंत्रालय (MEA) से संपर्क किया है. उन्‍होंने उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाया जा सके.

तेलंगाना की एक और छात्रा की मौत

ऐसे में यह घटना तेलंगाना की एक और छात्रा, जिसकी पहचान सहजा रेड्डी उडुमाला के रूप में हुई है, की अमेरिका में उसके घर में आग लगने से मौत के एक महीने बाद हुई है. उडुमाला, जो तेलंगाना के जंगांव जिले की रहने वाली थी, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क के अल्बानी में रहती थी, इसके साथ ही जहां वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए गई थी. यह घटना 4 दिसंबर को हुई थी, उडुमाला के घर में आग उस वक्त लगी जब वो सो रही थी. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि 24 साल की छात्रा के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा जल गया था.

 इसे भी पढ़ें :- अमेरिका हमले के लिए तैयार…, ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच आयी डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी

Latest News

नववर्ष की शुभ शुरुआत: अंबानी परिवार ने किए सोमनाथ मंदिर में दर्शन, नीता अंबानी ने पति और बेटे के साथ किया जलाभिषेक

नए साल के मौके पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ सोमनाथ मंदिर...

More Articles Like This

Exit mobile version