इस साल लगेंगे दो चंद्र और दो सूर्य ग्रहण, जानें त्योहारों पर क्या पड़ेगा इसका असर

Must Read

Grahan 2026: भारतीय परंपरा में ग्रहण महज खगोलीय घटना नहीं है बल्कि इसे धर्म, आस्था और आत्मशुद्धि से जोड़कर देखा जाता है. यही वजह है कि जैसे ही ग्रहण नजदीक आता है, लोगों के मन में कई सवाल उठने लगते हैं. ग्रहण कब है, भारत में दिखाई देगा या नहीं, सूतक काल लगेगा या नहीं और इस दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं. साल 2026 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. जिनमें दो चंद्र ग्रहण होंगे तो दो सूर्य ग्रहण.

2026 में लगेंगे चार ग्रहण

साल का पहला ग्रहण 17 फरवरी को लगेगा. ये एक सूर्य ग्रहण होगा जो दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अर्जेंटीना और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. तो वहीं दूसरा ग्रहण 3 मार्च को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण होगा जो होलिका दहन के दिन लगेगा. वहीं इस साल का तीसरा ग्रहण एक सूर्य ग्रहण होगा जो 12 अगस्त को लगेगा. जबकि चौथा ग्रहण 28 अगस्त 2026 को लगेगा. ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा.

2026 का दूसरा ग्रहण भारत में देगा दिखाई

इस साल का दूसरा ग्रहण 3 मार्च 2026 को होलिका दहन के दिन लगेगा. ये चंद्र ग्रहण होगा जो भारत समेत एशिया के लगभग सभी हिस्सों में दिखाई देगा. चूंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा.

ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए? (Grahan 2026)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय मंत्र जाप, ध्यान और ईश्वर का स्मरण करना शुभ माना जाता है. इस समय दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व होता है. ग्रहण खत्म होने के बाद गंगाजल या पवित्र जल से स्नान कर, घर और पूजा स्थल को शुद्ध करना चाहिए.

‎ग्रहण के समय क्या न करें?

शास्त्रों और परंपराओं के मुताबिक, ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खाने से बचना चाहिए. इस समय मूर्ति स्पर्श, नए काम की शुरुआत और मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं. लोकमान्यता है कि, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.‎

ग्रहण में मंदिर क्यों बंद रहते हैं?

ग्रहण के समय मंदिरों के कपाट बंद रखने की परंपरा काफी पुरानी मानी जाती है. मान्यता है कि इस दौरान देव शक्तियां निष्क्रिय हो जाती हैं, इस वजह से पूजा पाठ करने से का सकारात्मक फल नहीं मिलता.

इसे भी पढ़ें:-भारत का पावर ग्रिड और मजबूत, ट्रांसमिशन नेटवर्क 5 लाख सर्किट KM पार

Latest News

24 January 2026 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This