भूकंप के भयानक झटकों से कांप उठा ग्रीस, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Greece Earthquake: यूरोपीय देश ग्रीस की धरती गुरुवार सुबह-सुबह ही भूकंप के भयानक झटकों से कांप उठी है. नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से आज ग्रीस में आए तेज भूकंप के बारे में जानकारी शेयर की गई है.

जानकारी के अनुसार, ग्रीस में ये भूकंप सुबह-सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर आया है. रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र धरती से 104 किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तर‍ह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

नेपाल में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप से धरती हिलने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हाल के दिनों में तुर्की, म्यांमार सहित कई देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी गुरुवार को भूकंप की घटना देखने को मिली है. नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के  अनुसार, नेपाल में देर रात 1 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था.

ये भी पढ़ें :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले NSE के CEO आशीष कुमार चौहान, जानिए क्‍या कहा ?

 

 

 

Latest News

2025 के पहले पांच महीनों में IPO के लिए करीब 90 कंपनियों ने जमा कराए Draft Paper

इस वर्ष के पहले पांच महीनों (जनवरी-मई अब तक) में पब्लिक इश्यू लाने के लिए लगभग 90 कंपनियों ने...

More Articles Like This