भारत के खौफ से कहां छिपा है आतंकी हाफिज सईद? बेटे तल्हा ने गलती से कर दिया खुलासा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hafiz Saeed: जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्‍तान के आतंकवादियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान भारत के डर से पाकिस्‍तान के छोटे-बड़े सभी आतंकवादी अंडरग्राउंड हैं, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद का भी नाम शामिल है. हालांकि आतंकी हाफिज सईद के पंजाब प्रांत में छिपने की खबर है.

दरअसल, लाहौर में एक रैली कार्यक्रम में बोलते हुए सईद के बेटे तल्हा ने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तल्हा ने कहा कि मेरे पिता भारत की रडार में हैं. भारत की सरकार रोज-रोज उनके खिलाफ अभियान छेड़ती है, लेकिन उनका कुछ नहीं हो सकता है.

भारत के खिलाफ तल्हा ने उगला जहर

तल्हा के अनुसार हाफिज सईद अभी सेफ है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उन्‍होंने आगे कहा कि भारत में मेरे पिता को निशाना बनाया जाता है. उन्हें दशहतगर्दी बताया जाता है. उनके खिलाफ झूठे केस लगाए जाते हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो पा रहा है.

इतना ही नहीं, उन्‍होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में हाल ही में जो हमले हुए है, उसमे जानबुझकर मेरे पिता का नाम घसीटा जा रहा है. मेरे पिता का इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है. भारत सरकार प्रोपेगंडा के तहत उन्हें बदनाम कर रही है. ड्रामा कर रही है. तल्हा सईद ने अपने पिता को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ सारे केसेज झूठे हैं. वो जिम्मेदारी से अपना काम करते हैं.

तलवारों से ही जन्नत मिलती है- तल्हा

तल्‍हा ने रैली में मौजूद लोगों को भड़काते हुए कहा कि हमारी जंग की तमन्ना नहीं है, लेकिन यदि जंग की शुरुआत होती है तो हम पीछे भी नहीं हटेंगे. तल्हा के मुताबिक जन्नत तलवारों के साथ है और तलवार से ही जन्नत मिलती है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि तल्हा अपने पिता हाफिज सईद के समर्थन में खुलकर उतर गया है. तल्हा को पिछले ही दिनों लश्कर ए तैयबा में वित्त विभाग की कमान सौंपी गई थी.

दरअसल, हाफिज सईद अपनी कुर्सी तल्हा को सौंपने की तैयारी में है. तल्हा रात के वक्त में अपनी रैली का आयोजन करता है, जहां पाकिस्तान के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काता है.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले के बदले से पहले ही कांपने लगा पाकिस्तान! भूकंप के झटके से मचा कोहराम

More Articles Like This

Exit mobile version