England: पाकिस्तान के खिलाड़ी हैदर अली को इंग्लैंड में ग्रेटर मैनचेस्टर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैदर अली पर दुष्कर्म के आरोप है. मामला 3 अगस्त का है. जब पाकिस्तान की टीम कैंटरबरी मैदान में एमसीएससी के खिलाफ मैच खेल रही थी. तभी ग्रेटर मैनचेस्टर की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है, ताकि वो ब्रिटेन से बाहर ना जा सके, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
हैदर अली जांच पूरी होने तक निलंबित
इधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली को टीम से सस्पेंड कर दिया है, जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है, उन पर आरोप है कि, उन्होंने पाकिस्तान मूल की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था. हालांकि, पुलिस इंटेरोगेशन में वह खुद को निर्दोष ही बताते रहे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, हमें इसकी जानकारी दी गई थी. हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है. यूके पुलिस अपनी जांच कर रही है.
विवादों से जुड़ा रहा है हैदर अली का नाम
वहीं पीसीबी का कहना है कि इस मुश्किल समय में हैदर की कानूनी मदद भी की जाएगी. हैदर अली पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें 17 जुलाई से 6 अगस्त तक यूके में तीन वनडे मैच खेलना था. जिसमें पाकिस्तान ने 2.1 से जीत दर्ज की. आखिरी मैच से पहले तीन अगस्त को ही ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हैदर अली का नाम विवादों से जुड़ा रहा है. 2021 में अबू धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उन्होंने कोविड- 19 प्रोटोकॉल तोड़ा था. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर किया गया था.