असोज अमावस्या की वजह से बदल गई हरियाणा इलेक्शन की डेट, जानिए इसका इतिहास और महत्व

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Vidhan Sabha Election: भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में फेरबदल किया है. चुनाव को लेकर तैयारियों में कोई कमी राजनीतिक दलों द्वारा नहीं की जा रही है. इस बीच शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी तारीख को आगे बढ़ा दिया. चुनाव आयोग ने वोटिंग तिथि में बदलाव की वजह असोज अमावस्या को बताया गया है. परिर्वतित तिथि के अनुसार 01 अक्टूबर की बजाय अब चुनाव 05 अक्टूबर को होंगे. सभी 90 विभानसभा सीटों पर एक साथ एक दिन चुनाव होंगे. वहीं, नतीजे 08 अक्टूबर को आएंगे. जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी अब 08 अक्टूबर को ही आएंगे.

दरअसल, असोज अमावस्या के कारण हरियाणा विधानसभा तारीखों में फेरबल किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि असोज अमावस्या क्या है और इसका महत्व हरियाणा में कितना है. आइए जानते हैं क्या है असोज अमावस्या का इतिहास और कब लगेगा मेला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा बीकानेर (राजस्थान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन में बताया गया कि 2 अक्टूबर को ‘आसोज अमावस’ है. इस खास दिन पर हरियाणा ही नहीं, पंजाब और राजस्थान से भी बड़ी तादाद में बिश्नोई समुदाय के लोग गुरु जम्बेश्वर की याद में असोज अमावस पर राजस्थान में अपने पैतृक गांव मुकाम आते हैं. इस स्थिति में अमावस पर राजस्थान जाने वाले लोग अपना मताधिकार नहीं कर पाएंगे.

जानिए क्या है असोज अमावस्या

जानकारी दें कि असोज अमावस्या विश्नोई समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस खास त्योहार को लोग परिवार के साथ मनाते हैं. यह पर्व बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जम्बेश्वर की याद में मनाया जाता है. माना जाता है कि राजस्थान के बीकानेर में मुकाम नामक गांव में ही गुरु जम्बेश्वर को समाधि दी गई थी. इस खास स्थान को मुक्ति धाम के नाम से जाना जाता है. विश्नोई समाज का कहना है कि निष्काम भाव से सेवा करने वालों को मोक्ष प्राप्त हो जाता है.

साल भर में लगते हैं 2 मेले

आपको बता दें कि मुकाम मंदिर में हर साल दो मेले लगते हैं. इसमें पहला फाल्गुल अमावस्या पर दूसरा आसोज अमावस के दिन. माना जाता है कि फाल्गुन अमावस्या पर मेले का आयोजन सदियों से चला आ रहा है. आसोज अमावस का मेला संत विल्होजी ने 1591 ई. में शुरू किया था. इस मेले की खासियत है कि इसकी पूरी व्यवस्था अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा एवं अखिल भारतीय गुरु जम्बेश्वर सेवक दल द्वारा होती है.

Latest News

देश के मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ साइन किए एमओयू

DPIIT ने भारत के मैन्युफैक्चरिंग और जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए 50+ कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. Thermo Fisher के सहयोग से बीएसजीसी बायोवर्स चैलेंज और मेंटर्स सर्किल के माध्यम से 500+ स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और निवेशक संपर्क प्रदान किया जाएगा.

More Articles Like This

Exit mobile version