Heavy Rain in Lahore: पाकिस्तान में हुई मूसलाधार बारिश; पानी में डूबा लाहौर, पंजाब सरकार पर लगा आरोप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Heavy Rain in Lahore:  इस समय पाकिस्‍तान में हुए भारी बारिश के कारण लाहौर शहर पानी में डूबा नजर आ रहा है, यहां चारो ओर केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस दौरान पानी में तैरते पाकिस्‍तान के लाहौर की तस्‍वीरे और वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहे है.

इस दौरान फोटो और वीडियों में कई लोग पंजाब की सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने कहा कि लाहौर में बारिश का आपातकाल लागू है, और आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. यहां के अस्पताल में पानी भरा हुआ है.

सड़के पूरी तरह से जलमग्‍न

बता दें कि गुरूवार को पाकिस्‍तान के लाहौर में करीब 3 घंटे जमकर बारिश हुई, जिसने पिछले 44 साल का रिकॉर्ड तोड दिया है. एक अनुमान के अनुसार, यहां एक दिन में ही करीब 350 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे घर और सड़कें पूरी तरह से जलमग्‍न है, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए गए वीडियो साफतौर पर देखा जा सकता है. वायरल वीडियों में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि सड़कों पर कार पूरी तरह से डूब गई हैं. वहीं, स्टैंड पर लगी हुई गाड़ियां भी पूरी तरह डूबी हुई नजर आ रही हैं, जबकि कुछ जगहों पर तो पानी कमर के ऊपर तक भर गया है.

लाहौर के स्कूल-कार्यालय बंद

वहीं, यूजर्स द्वारा बताया जा रहा है कि लाहौर के कई इलाकों में बिजली गुल है. सभी स्‍कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए है. सर्विसेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पानी घुस गया है. जबकि एक अन्‍य यूजर ने लिखा की लाहौर पानी में डूबा है और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज गहरी नींद में सोयी हैं.

मुख्य सचिव भी सड़क पर निकले

हालांकि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के निर्देश पर मुख्य सचिव ने लाहौर के कई इलाकों का दौरान किया साथ ही उन्‍होंने बारिश के पानी से भरी सड़कों को साफ करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मरियम नवाज ने भी सड़कों को साफ करने के लिए सभी प्रकार की मशीनरी का इस्‍तेमाल करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें:-US: कैलिफोर्निया में मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश, खरीदार बनकर पहुंचे अधिकारियों ने दर्जनों लोगों की बचाई जान

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version