चीन ने बनाई दुनिया को हैरान करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल, आवाज से 5 गुना तेज स्पीड, साइज भी कर लेगी चेंज

Must Read

Hypersonic Missile : डिफेंस की दुनिया में चीन ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. चीन के वैज्ञानिकों ने ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा किया है जो मैक 5 (Mach 5) से ज़्यादा रफ़्तार से उड़ते हुए अपना आकार बदल सकती है. फिलहाल के लिए इन्‍हें अभी तक संभव नहीं माना जाता था, लेकिन इस ‘मॉर्फिंग वेपन’ ने वायुगतिकी की सभी सीमाओं को तोड़ दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रिसर्च चीन के National University of Defense Technology (NUDT) के प्रोफेसर वांग पेंग के नेतृत्व में की गई. ऐसे में इसे अंतरराष्ट्रीय जर्नल Acta Aeronautica et Astronautica Sinica में प्रकाशित किया गया है. बता दें कि यह मिसाइल उड़ान के दौरान अपने पंखों को पूरी तरह से समेट भी सकती है और फैला भी सकती है, जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि इसे इस प्रकार से बनाया गया है कि जब स्पीड चाहिए तो पंख अंदर समा जाते हैं और दिशा बदलनी हो तो ये बाहर आ जाते हैं.

उड़ान के दौरान बदलता है आकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मॉर्फिंग मिसाइल में एक अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणाली लगाई गई है. बता दें कि यह अपने स्थिति के अनुसार पंखों की स्थिति को बदलता है ताकि मिसाइल अपनी दिशा बदले बिना, हवा में स्थिर रहते हुए आकार में परिवर्तन कर सके. मतलब अब मिसाइल खुद नहीं हिलती— उसके पंख खुद-ब-खुद हिल जाते हैं. यह अब तक हाइपरसोनिक एरोडायनामिक्स की सबसे कठिन उपलब्धि मानी जा रही है.

तकनीकी में अभी भी कुछ चुनौतियां

बता दें कि चीन के इस आविष्‍कार को आश्चर्यजनक माना जा रहा है, लेकिन अभी भी इसके सामने कई कठिनाइयां हैं. बताया जा रहा है कि हाइपरसोनिक उड़ान के दौरान तापमान 2000°C तक पहुंच जाता है और इसकी वजह से मेटल के पिघलने का खतरा होता है. ऐसे में थर्मल प्रोटेक्शन (Thermal Protection) और स्थिरता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है.

चीन ने की थी CJ-1000 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण

इसके साथ ही 2021 की सैन्य परेड में चीन ने CJ-1000 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रदर्शित की थी, ऐसे में कई विशेषज्ञ इसे अब मॉर्फिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ा मॉडल मान रहे हैं. इसकी खासियत की बात करें तो यह मिसाइल स्टील्थ जेट्स और एयरक्राफ्ट कैरियर जैसे लक्ष्यों को सटीक निशाना बना सकती है. हालांकि मिसाइल को सीलबंद कंटेनर में दिखाया गया था, जिससे इसके डिजाइन को लेकर रहस्य और बढ़ गया.

भविष्य की मिसाइल टेक्नोलॉजी की झलक

इसे लेकर प्रोफेसर वांग पेंग का कहना है कि यह रिसर्च भविष्य की हाइपरसोनिक मिसाइल टेक्नोलॉजी की झलक है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि चीन अब केवल अमेरिका और रूस की बराबरी नहीं, बल्कि उनसे आगे निकलने की दिशा में काम कर रहा है. जो कि आने वाले वर्षों में ग्लोबल डिफेंस बैलेंस  को पूरी तरह बदल सकता है.

 इसे भी पढ़ें :- भारत के ‘त्रिशूल’ से दहशत में आया पाकिस्तान, सर क्रीक के पास करेगा नेवल एक्सरसाइज

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This